Bill Gates को पिलाई थी चाय, अब होश उड़ा देगी Dolly Chaiwala की डिमांड

Published : Sep 03, 2024, 04:50 PM ISTUpdated : Sep 03, 2024, 05:11 PM IST
dolly chaiwala

सार

नागपुर के प्रसिद्ध डॉली चायवाला, जिन्होंने बिल गेट्स को चाय परोसी थी, अब अपनी लोकप्रियता का लाभ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया स्टार बन चुके डॉली चायवाला अब हर पब्लिक इवेंट में आने के लिए मोटी फीस लेते हैं।

वायरल न्यूज, Dolly Chaiwala served tea to Bill Gates । नागपुर का फेमस टी सेलर डॉली चायवाला ने हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय परोसकर सोशल मीडिया पर पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। इसके बाद तो इस शख्स को कई इवेंट में बतौर गेस्ट बुलाया जाने लगा। इसके लिए डॉली चायवाला को मोटी फीस भी ऑफर की जाने लगी । कुछ महीनों में ही डॉली चायवाला की बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई। सोशल मीडिया स्टार बन चुका ये शख्स अब हर पब्लिक प्लेस पर अपनी मौजूदगी के लिए लाखों की फीस चार्ज करता है।

 गुमटी वाले की डिमांड सुन उडे फूड ब्लॉगर के होश
फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर Dolly Chaiwala की फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वो इस गुमटी पर चाय बेचने वाले को कुवैत में एक इवेट के लिए इनवाइट करना चाहता था। लेकिन डॉली की डिमांड ने उसके पैरों तले जमीन खींच ली । फूड ब्लॉगर की दी इंफॉमेशन के मुताबिक डॉली चायवाला ने कुवैत में रुकने के  लिए 5 स्टार होटल और एक  इवेंट में शिरकत करने के लिए 5 लाख रुपए की  डिमांड की । उन्हें इतनी बड़ी डिमांड की उम्मीद नहीं थी। 

फूड ब्लॉगर ने की डॉली चायवाला से तौबा
फूड ब्लॉगर, जिसे एके फूड व्लॉग के नाम से जाना जाता है, ने इंस्टाग्राम पर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने डॉली चायवाला को कुवैत में एक शो के लिए इनवाइट करने के चार्ज पर चर्चा की। वीडियो में ब्लॉगर ने बताया कि डॉली ने तो आर्गेनाइजर से बात ही नहीं की, उसका मैनेजर ही पूरी बातें कर रहा थ। ब्लॉगर ने बताया कि "मैं डॉली चायवाला को कुवैत में एक शो के लिए इनवाइट करना चाहता था, लेकिन मांगें कुछ ज्यादा ही बड़ी थीं। वह एक दिन के लिए 2,000 दीनार, जो लगभग 5 लाख रुपये है, चार्ज करता है। इसके अलावा 4 या 5- स्टार होटल में ही स्टे करने की बता कही गई थी । इसके अलावा स्टाप के लिए बड़ी डिमांड की गईं थीं।


पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 18.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है । नेटीजन्स ने इस पोस्ट जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा - चायवाला की किस्मत चमक गई है। अब उसकी डिमांड जायज है। 
 
ये भी पढ़ें-  

गांव की लड़की ने कर दिया ऐसा कांड, लोग बोल- मिल गई Urfi Javed की 'बहन'

 

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन