बेंगलुरु में इस मशहूर कंपनी के पिज्जा आउटलेट की हैरान करने वाली फोटो आई सामने, जानिए मैनेजमेंट ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर पिज्जा बनाने के लिए गूंथे हुए आटे की तस्वीर वायरल होने के बाद डोमिनोज कंपनी को सफाई देनी पड़ी। दरअसल, ट्विटर यूजर ने जो फोटो शेयर की थी, उसमें गूंथे हुए आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश टंगा दिख रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2022 5:09 AM IST / Updated: Aug 16 2022, 10:44 AM IST

बेंगलुरु। भारत में पिज्जा कंपनी डोमिनोज के बेंगलुरु स्थित एक स्टोर में गूंथे हुए आटे की ट्रे की फोटो वायरल होने के बाद अब लोगों ने कंपनी की खूब आलोचना की। कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने डोमिनोज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने अब पूरे घटनाक्रम पर सफाई दी है। 

दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जो तस्वीर वायरल हुई थी, वह बेंगलुरु में डोमिनोज के स्टोर में पिज्जा बनाने के लिए रखे गए गूंथे हुए आटे से भरी ट्रे के ठीक ऊपर पोटा और टायलेट ब्रश टंगा दिख रहा है। इसको लेकर ग्राहकों समेत तमाम यूजर्स में कंपनी और इसके कर्मचारियों के प्रति गुस्सा है और उसे तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। 

 

 

इस वायरल फोटो को साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर हैंडलर ने पोस्ट किया था। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, इस डोमिनोज हमें ताजा पिज्जा परोसता है। बेहद घटिया। स्थान- बेंगलुरु। साहिल ने पोस्ट में दावा किया कि यह फोटो बेंगलुरु के होसा रोडा स्थित रेस्त्रां की है। इसके बाद कुछ ही देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग रिएक्शन देने लगे। 

 

संबंधित रेस्त्रां के खिलाफ सख्त कार्रवाई
लोगों की आलोचना सामने आने के बाद डोमिनोज ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा, डोमिनोज स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के तय मानकों को सुनिश्चित करने के लिए विश्वस्तरीय प्रोटोकॉल फॉलो करता है। हमारे एक आउटलेट से जुड़ी घटना सामने आई है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह अब तक कि अकेली ऐसी घटना है और हम इस बारे में संबंधित रेस्त्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। उच्च सुरक्षा मानकों से हम किसी भी हाल में खिलवाड़ नहीं होने देंगे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

Paytm के CEO विजयशेखर शर्मा ने कक्षा 10 में लिखी थी कविता, ट्विटर पर पोस्ट किया तो लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन 

गुब्बारा बेचने वाले बच्चे और कुत्ते के बीच प्यार वाला वीडियो देखिए.. आप मुस्कुराएंगे और शायद रोएं भी 

ये नर्क की बिल्ली नहीं.. उससे भी बुरी चीज है, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो देखिए सब समझ जाएंगे

Share this article
click me!