गाड़ी में मिला 'ड्रग्स वाला बैग नहीं' लिखा बैग, पुलिस भी रह गई दंग

सड़क किनारे एक संदिग्ध कार. तलाशी ली तो एक बैग मिला जिस पर लिखा था, "ये ड्रग्स वाला बैग नहीं है"। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें बंदूक और कई तरह के नशीले पदार्थ मिले।

rohan salodkar | Published : Oct 14, 2024 6:24 AM IST

"ये ड्रग्स वाला बैग नहीं है" लिखे बैग की तलाशी में अमेरिकी पुलिस को ड्रग्स और अवैध सामान का जखीरा मिला। चोरी की एक कार में पुलिस ने तलाशी के दौरान यह बैग बरामद किया। 'ये ड्रग्स वाला बैग नहीं है' लिखा लेबल देखकर पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में ड्रग्स मिलीं। कार में सवार ड्राइवर और यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ओरेगॉन के पोर्टलैंड में पुलिस ने यह कार और अवैध सामानों से भरा बैग बरामद किया।

पोर्टलैंड पुलिस ने बरामद ड्रग्स, पैसे, और गोलियों से भरी बंदूक की तस्वीरें और जानकारी एक्स (ट्विटर) पर शेयर की। पुलिस ने बताया कि "ये ड्रग्स वाला बैग नहीं है" लिखे बैग में अवैध सामान और ड्रग्स छिपाई गई थीं। छोटे बैग से 79 फेंटेनाइल गोलियां, तीन नकली ऑक्सिकोडोन गोलियां और 230 ग्राम मेथामफेटामाइन बरामद हुई। इसके अलावा एक लोडेड बंदूक और पैसे भी मिले, जैसा कि पोर्टलैंड पुलिस के जनसूचना अधिकारी सार्जेंट केविन एलन ने बताया, द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार।

Latest Videos

कार में मौजूद एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, रात में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने यह कार्रवाई की। संदिग्ध हालत में खड़ी कार की तलाशी में ड्रग्स से भरा बैग और बंदूक मिली। जांच में पता चला कि कार चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर क्या आरोप लगेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो