गांव में तलाश रहे थे बच्चा ? अजगर का पेट देखा तो उड़े होश, फिर जो किया वो...

Published : Oct 14, 2024, 10:33 AM ISTUpdated : Oct 14, 2024, 02:47 PM IST
python

सार

हिमाचल के एक गांव में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सांप के पेट से जीव निकालने का प्रयास किया और जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था।

वायरल न्यूज, himachal shocking incident python swallows bluebull calf । ग्रामीण जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करन पड़ता है। यहां लोगों को हमेशा जंगली जीव, सांपों, जहरीले कीड़ों का खौफ बना रहता है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक गैंव में बेहद हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है। यहां एक अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया था। जैसे ही गांव वालों अजगर का पेट फूला देखा, तो उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताने लगी। आनन-फानन ने ने सभी ग्रामीणों ने अपने बच्चों की खोज खबर ली। कुछ बच्चे खेलने के लिए गए हुए थे, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर के पेट से जीव निकालने की कवायद शुरु की। इसके आगे जो हुआ उसे देख ग्रामीण चौंक गए।

अजगर का फूला पेट देख ग्रामीणों को सताई बच्चों की चिंता
IFS अधिकारी @ParveenKaswan के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण एक अजगर के पास जुटे हुए हैं। इस अजगर ने अभी-अभी कुछ निगला है। उसका पेट एकदम फूला हुआ है। इसके बाद इस भीड़ में से एक शख्स अजगर को उठाकर उसके पेट में फंसी चीज को बाहर निकालने की कवायद शुरु करता है। वो सांप के पेट पर लगातार प्रेशर देकर उसके आहार को बाहर निकालता है। इसके बाद धीरे- धीरे अजगर का मुंह खुलना शुरु होता है, और एक जीव के पैर दिखाई देते हैं। इसके बाद ग्रामीण चैन की सांस लेते है कि इसने कोई इंसान को नहीं खाया है। हालांकि ये शख्स अजगर के पेट से पूरा जीव बाहर निकाल देता है। जो एक नीलगाय का बछड़ा होता है।
 

 

प्रकृति के नियमों के साथ खिलवाड़ सही नहीं

IFS अधिकारी Parveen Kaswan ने अपनी पोस्ट में लोगों के व्यवहार प्रकृति के खिलाफ बताया है। उन्होंने लोगों से सवाल भी पूछा की क्या, किसी जीव के शिकार के साथ ऐसा खिलवाड़ सही है। जिस पर लोगों ने इसकी खिलाफत की है। कई लोगों ने रिएक्ट किया है कि ये सही नहीं है।

ये भी पढ़ें-

जान जोखिम में डालकर बुज़ुर्ग का हैरतअंगेज कारनामा, ट्रेन स्टंट का वीडियो वायरल

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल
जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो