Video: कोबरा से खेल करना पड़ा महंगा, शराबी की हो गई ऐसी हालत

Published : Jul 25, 2024, 08:50 PM IST
 video snake encounter,

सार

आंध्र प्रदेश के कादिरी में एक शराबी शख्स का कोबरा के साथ खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। मधुबाबू नागराजू नाम का यह व्यक्ति कॉलेज परिसर में कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है । सांप के डसने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 

ड्रेंडिग डेस्क । आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले में स्थित कादिरी में एक कॉलेज के पास शराब में धुत शख्स का कोबरा के साथ वीडियो वायरल हो रहा है । इसका नाम मधुबाबू नागराजू बताया गया है, जो कॉलेज परिसर में रेंगते कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है। इस शख्स को देखकर सांप झाड़ियों में भागने की कोशिश करता है। लेकिन वो उसे फिर से खींच लेता है।

कोबरा को तंग करता दिखा शख्स

बारिश की शुरुआत होते ही सांपों की आबादी इलाके में मौजूदगी देखी जाती है। श्री सत्य़ साईं का कादिरी इलाके के आसपास जंगल लगा हुआ है। यहां अक्सर बारिश के मौसम में सापों की आवाजाही देखी जाती है। हाल ही में स्थानीय कॉलेक परिसर में एक कोबरा को रेंगते हुए देखा गया । इस बीच एक शराबी सर्प के सामने पहुंच गया और उसे परेशान करने लगा।

मधुबाबू नाम का ये शख्स काफी देर तक सांप को परेशान करता है। कभी उसकी पूंछ पकड़ता है तो कभी गर्दन । इस दौरान कोबरा उसे डस लेता है। दर्द की वजह से कुछ देर तक तो मधु शांत रहता है, लेकिन फिर कोबरा के साथ खेलने लगता है। हालांकि जब उसपर ज़हर का असर होता है तो वो कोबरा से दूर हो जाता है।

 

 

एक्स यूजर्स ने लगाई शराबी को लताड़

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई नेटीजन्स इस शराबी शख्स को उसकी हरकत की वजह से लताड़ा है। एक्स पर एक यूजर ने कहा कि, सांप काफी देर तक शांत रहा, वो इस बिगड़ैल की हरकतों को बरदास्त करता रहा, उसने कई बार चेतावनी के लिए फन पटका लेकिन ये तो मानने ही तैयार नहीं था। दूसरे शख्स ने लिखा कोबरा बहुत पेंशस दिखाता रहा, जानवर इंसानों से ज्यादा समझदार होते हैं।” वहीं एक यूजर ने वीडियो बनाने वाले को निशाने पर लेते हुए लिखा- “वीडियो बनाने के बजाय, कोई उसे एक तरफ खींच सकता था और सांप को भागने दे सकता था।

 

PREV

Recommended Stories

पानीपूरी वाले ने क्यों लगाया 'लड़के अलाउड नहीं' का बोर्ड? गदगद हो गईं लड़कियां
कर्मचारी का दर्द वायरलः बॉस बोला- तुम्हारी बीमारी सिर्फ वीकऑफ के दिन आनी चाहिए, सिक लीव कैंसल