Republic Day 2023 : 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक कुल 6 दिन रहेगा ड्राय-डे, यहां नहीं मिलेगी शराब

Published : Jan 24, 2023, 12:04 PM ISTUpdated : Jan 24, 2023, 12:19 PM IST
liquor shops dry day after 26 january

सार

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ड्राय डे के साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए 6 ड्राय-डे की सूची जारी कर दी गई है।

ट्रेंडिंग डेस्क.  26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) से लेकर 31 मार्च तक कुल 6 दिन शराब के शौकीनों के लिए ड्राय डे (Dry Day) रहने वाला है। दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ड्राय डे के साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए 6 ड्राय-डे की सूची जारी कर दी गई है।

इन तारीखों को रहेगा ड्राय-डे (Dry Day List)

वैसे तो होटल्स, बार और रेस्टोरेंट में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती पर शराब परोसने पर पाबंदी रहती है पर अब आने वाले कुछ त्योहारों पर भी शराब न ही परोसी जा सकेगी और न ही बेची जा सकेगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के मुताबिक 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस),  5 फरवरी (गुरु रविदास जयंती), 15 फरवरी (स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती), 18 फरवरी (महाशिवरात्रि),  8 मार्च (होली) व 30 मार्च (राम नवमी) को ड्राय डे रहेगा।

आबकारी विभाग ने किए बदलाव

आबकारी विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा हर तिमाही में ड्राय-डे की लिस्ट जारी की जाती है। 2021-22 के बाद सितंबर से दिल्ली में लागू हुई नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कुल 21 ड्राय-डे रहेंगे। बता दें कि पिछली आबकारी नीति में दिल्ली सरकार ने ड्राय-डे की संख्या घटाकर 3 कर दी थी। इसपर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि धार्मिक त्योहारों पर भी आप सरकार शराब बेचने की खुली छूट दे रही है, जिसके बाद कई त्योहारों को ड्राय-डे घोषित कर दिया गया।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video