Republic Day 2023 : 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक कुल 6 दिन रहेगा ड्राय-डे, यहां नहीं मिलेगी शराब

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ड्राय डे के साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए 6 ड्राय-डे की सूची जारी कर दी गई है।

ट्रेंडिंग डेस्क.  26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) से लेकर 31 मार्च तक कुल 6 दिन शराब के शौकीनों के लिए ड्राय डे (Dry Day) रहने वाला है। दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ड्राय डे के साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए 6 ड्राय-डे की सूची जारी कर दी गई है।

इन तारीखों को रहेगा ड्राय-डे (Dry Day List)

Latest Videos

वैसे तो होटल्स, बार और रेस्टोरेंट में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती पर शराब परोसने पर पाबंदी रहती है पर अब आने वाले कुछ त्योहारों पर भी शराब न ही परोसी जा सकेगी और न ही बेची जा सकेगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के मुताबिक 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस),  5 फरवरी (गुरु रविदास जयंती), 15 फरवरी (स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती), 18 फरवरी (महाशिवरात्रि),  8 मार्च (होली) व 30 मार्च (राम नवमी) को ड्राय डे रहेगा।

आबकारी विभाग ने किए बदलाव

आबकारी विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा हर तिमाही में ड्राय-डे की लिस्ट जारी की जाती है। 2021-22 के बाद सितंबर से दिल्ली में लागू हुई नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कुल 21 ड्राय-डे रहेंगे। बता दें कि पिछली आबकारी नीति में दिल्ली सरकार ने ड्राय-डे की संख्या घटाकर 3 कर दी थी। इसपर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि धार्मिक त्योहारों पर भी आप सरकार शराब बेचने की खुली छूट दे रही है, जिसके बाद कई त्योहारों को ड्राय-डे घोषित कर दिया गया।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल