
नई दिल्ली : अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर जानवरों का वीडियो वायरल (video viral) होता रहता है, ऐसे वीडियो को लोग पंसद भी करते हैं, इस बार बाघ और बत्तख का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बत्तख (Duck) बाघ (tiger) को छकाते हुए नजर आ रही है। वीडियो को हाल में ट्विटर अकाउंट @buitengebieden_ ने शेयर किया है।
बाघ को बत्तख ने छकाया
वीडियो देखने से पता चल रहा है कि यह किसी चिड़ियाघर (zoo) का है। इसमें एक कैनल में एक बाघ दिखाई दे रहा है। बाघ पानी में कुछ खोज रहा था, तभी अचनाक एक बत्तख निकल आती है और बाघ बत्तख के शिकार करने की जुगत में लग जाता है, मगर बत्तख चालाकी से पानी के भीतर घुस जाती है और शेर उसकी तलाश करता है, लेकिन बत्तख बाघ से कुछ दूर जाकर पानी से बाहर निकलती है, इसके बाद बाघ फिर से बत्तख के नजदीक जाता है, लेकिन बत्तख उसे छकाते हुए फिर पानी में चली जाती है।
शेर, चीता, भालू, बाघ, को जंगली जानवरों में काफी खतरनाक जानवर माना जाता है। इन जंगली जानवरों से कोई भी छोटा जानवर पंगा नहीं लेता है, लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां विपरीत होती है, और छोटे जानवर भी इन खूंखार जानवरों से निडर हो लड़ते हैं। इसका उदाहरण बत्तख ने पेश किया है।
वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, इसके अवाला एक हजार से अधिक लोग इसको रिट्वीट कर चुके हैं। वहीं 11 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इसके अलावा इस लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बाघ एक नेता की भांति सहज दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव जीता है! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बत्तख बार-बार बाघ को मुर्ख बना रही है।
यह भी पढ़ें- समुद्र के अंदर टर्बाइन से बनी बिजली से रोशन हो रहे दो हजार घर, जानिए कैसे करती है काम
बच्चा जूता पहनने वाला था, लेकिन उसे नहीं पता था इसके अंदर बैठा है इतना विशालकाय कीड़ा...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News