जब बत्तख ने पानी में खेला खूंखार बाघ से लुका-छिपी का खेल, देखें मजेदार वीडियो

सोशल मीडिया पर बत्तख और बाघ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में बत्तख बाघ को छकाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।  विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
 

नई दिल्ली : अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर जानवरों का वीडियो वायरल (video viral) होता रहता है, ऐसे वीडियो को लोग पंसद भी करते हैं, इस बार बाघ और बत्तख का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बत्तख (Duck) बाघ (tiger) को छकाते हुए नजर आ रही है। वीडियो को हाल में ट्विटर अकाउंट @buitengebieden_ ने शेयर किया है।

 

बाघ को बत्तख ने छकाया 
वीडियो देखने से पता चल रहा है कि यह किसी चिड़ियाघर (zoo) का है। इसमें एक कैनल में एक बाघ दिखाई दे रहा है। बाघ पानी में कुछ खोज रहा था, तभी अचनाक एक बत्तख निकल आती है और बाघ बत्तख के शिकार करने की जुगत में लग जाता है, मगर बत्तख चालाकी से पानी के भीतर घुस जाती है और शेर उसकी तलाश करता है, लेकिन बत्तख बाघ से कुछ दूर जाकर पानी से बाहर निकलती है, इसके बाद बाघ फिर से बत्तख के नजदीक जाता है, लेकिन बत्तख उसे छकाते हुए फिर पानी में चली जाती है। 

शेर, चीता, भालू, बाघ, को जंगली जानवरों में काफी खतरनाक जानवर माना जाता है। इन जंगली जानवरों से कोई भी छोटा जानवर पंगा नहीं लेता है, लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां विपरीत होती है, और छोटे जानवर भी इन खूंखार जानवरों से निडर हो लड़ते हैं। इसका उदाहरण बत्तख ने पेश किया है।  

वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, इसके अवाला एक हजार से अधिक लोग इसको रिट्वीट कर चुके हैं। वहीं 11 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इसके अलावा इस लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बाघ एक नेता की भांति सहज दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव जीता है! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बत्तख बार-बार बाघ को मुर्ख बना रही है।

यह भी पढ़ें-  समुद्र के अंदर टर्बाइन से बनी बिजली से रोशन हो रहे दो हजार घर, जानिए कैसे करती है काम

बच्चा जूता पहनने वाला था, लेकिन उसे नहीं पता था इसके अंदर बैठा है इतना विशालकाय कीड़ा...

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat