
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक लड़की को स्विमिंग पूल में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शादी से पहले हल्दी समारोह का है और लड़की जिसे स्विमिंग पूल में फेंका जा रहा है वह होने वाली दुल्हन है और जो लड़के उसे फेंक रहे हैं, वे इसके दोस्त हैं।
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने-सुनने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इन दिनों शादी का सीजन है और शादी-विवाह से जुड़े तमाम दिलचस्प वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर रोज वायरल हो रहे हैं। फिलहाल जिस वीडियो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह दुल्हन के साथ उसके दोस्तों द्वारा किया गया मजाक का है।
दुल्हन बार-बार कहती है पानी में मत फेंको
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फॉर्म हाउस में किसी लडकी की शादी की तैयारियां हो रही है। हल्दी समारोह की रस्म के दौरान दुल्हन को हल्दी लगाई गई इसके बाद उसके कुछ दोस्तों को उससे मजाक करने की सूझती है। वे धीरे से उसके पास आते हैं और उठाकर स्विमिंग पूल में फेंकने लगते हैं। दुल्हन बार-बार उनसे पानी में नहीं फेंके जाने के लिए कहती है, मगर वे उसकी एक नहीं सुनते।
पानी में फेंके जाने के बाद सभी हंसने लगते हैं तो यूजर बोले वीडियो सब प्री-प्लान था
दोस्तों द्वारा स्विमिंग पूल में फेंके जाने के बाद दुल्हन का चेहरा देखने लायक है। हालांकि, वीडियो में दुल्हन भी हंस रही है और इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भी इन सब चीजों का आनंद ले रही है। हालांकि, कुछ यूजर्स यह भी कह रहे कि यह वाकया अचानक नहीं था और वीडियो प्री-प्लान था, क्योंकि पूल में एक लड़की पहले से दुल्हन का इंतजार कर रही थी और बगल में फोटोग्रॉफर और वीडियोग्रॉफर शूट कर रहे थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। करीब एक लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकि साढ़े सोलह हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है
दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया
कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा
अमरीकी कांग्रेस की महिला सदस्य की ड्रेस पर एलन मस्क ने कसा तंज
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News