मदर्स डे के मौके पर हर बच्चा अपनी मां को यह बताने की कोशिश करता हैं कि वह अपनी मां से कितना प्यार करता है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day 2022) मनाया जाता है।
ट्रेंडिंग डेस्क. मई महीने के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1914 में हुई थी। मदर्स डे (Mother’s Day 2022) को मनाने की कई खास वजहें हैं। लेकिन अपनी मां को एक दिन स्पेशल महसूस कराने उनके मातृत्व और प्यार को सम्मान देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। मदर्स डे के मौके पर लोग अपनी मां को तरह-तरह के बधाई संदेश लिखकर भेजते हैं। मदर्स डे साल का विशेष समय होता है जब आपको अपने पहले सबसे अच्छे दोस्त और उस व्यक्ति का सम्मान करने का मौका मिलता है जो अपने आप में अद्भूत होती है। हम आपको मदर्स डे पर कुछ ऐसे मैसेज या संदेश बता रहे हैं जो आप अपनी मां को भेजकर मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं।
मां को भेजें छोटे मैसेज कार्ड
आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, यह समझाने के लिए आपको निबंध लिखने की ज़रूरत नहीं है। आप छोटे और स्वीट मैसेज कार्ड से भी अपनी मां को मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं आप अपनी मां को किस तरह के छोटे मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं।
केयरिंग मदर्स डे मैसेज
मां अपने बच्चों को कभी भी यह नही बताती है वह अपने बच्चों से कितना प्यार करती है। लेकिन हकीकत यही है कि एक मां जितना अपने बच्चों से प्यार करती है वह शायद ही कोई करता है। आप इस मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को यह मैसेज भेजकर जता सकते हैं कि आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें
Mother's day पर रखें अपनी मां की सेहत का ख्याल, उनके लिए घर पर बनाएं नो मैदा नो शुगर केक