बेंगलुरु में विदेशी Youtuber से बदसलूकी का मामला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद डच यूट्यूबर ने अपने पेज Madly Rover से इस वीडियो क शेयर किया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. बेंगलुरु में डच यूट्यूबर (Dutch Youtuber) के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है। यहां के चिकपेट मार्केट में स्थानीय व्यक्ति ने यूट्यूबर का हाथ मरोड़कर उसके साथ बदसलूकी की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद डच यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब पेज Madly Rover से इस वीडियो क शेयर किया है। देखें वीडियो…

डच यूट्यूबर पर दुकानदार ने किया हमला

Latest Videos

यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह बैंगलोर के चोर बाजार में व्लॉग बना रहा था, तभी एक स्थानीय दुकानदार ने उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया और उसे छोड़ ही नहीं रहा था। यूट्यूबर ने कहा कि उसने कई बार दुकानदार से हाथ छोड़ने की विनती की और जैसे तैसे वहां से जान बचाकर भागा। वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर दुकानदार से ‘नमस्कार सर’ कहता है, तभी दुकानदार उसपर हमला कर देता है।

डच यूट्यूबर से बदसलूकी करने वाला गिरफ्तार
ये घटना लगभग दो दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि, ये तब वायरल होना शुरू हुई जब डच यूट्यूबर ने इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। डच यूट्यूबर से बदसलूकी के मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पश्चिम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

यूट्यूबर के स्वागत का भी वीडियो वायरल

एक ओर जहां बेंगलुरु के चिकपेट बाजार में डच यूट्यूबर से मुस्लिम शख्स ने बदसलूकी की तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग उसी यूट्यूबर से काफी अच्छे से मिलते नजर आते हैं। इस वीडियो में कंपेरिजन दिखाया गया है कि अतिथियों से मारपीट नहीं उनका स्वागत किया जाता है। दूसरे वीडियो में विदेशी यूट्यूबर कुछ लोगों से मिलकर उन्हें नमस्कार करता है और वे भी खुशी-खुशी उसकी बातों का जवाब देते हैं। आखिर में यूट्यूबर ‘जय श्री राम’ कहते हुए बोलता है कि उसे बेहद खुशी हो रही है।

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts