Elon Musk turned the house into a nightclub : एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि घर के किराए का भुगतान करने के लिए एक बार अपने घर को नाइट क्लब में बदल दिया था। मस्क ने ये खुलासा एक ट्विटर यूजर्स की उस रिपोर्ट के जवाब में किया है, जिसमें कहा गया था कि वे अमीर पैदा हुए थे।
ट्रेंडिंग डेस्क, Elon Musk turned the house into a nightclub : दुनिया के सबसे रईस कारोबारी एलन मस्क, ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा है, उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। एलन मस्क जो कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी के मालिक है,कभी इनके पास घर का किराया चुकाने लायक रकम नहीं थी।
एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि घर के किराए का भुगतान करने के लिए एक बार अपने घर को नाइट क्लब में बदल दिया था। मस्क ने ये खुलासा एक ट्विटर यूजर्स की उस रिपोर्ट के जवाब में किया है, जिसमें कहा गया था कि वे अमीर पैदा हुए थे। टेस्ला के सीईओ ने कहा कि उनके पास लगातार बढ़ते स्टूडेंटस लोन को चुकाने और जीवनयापन के लिए अपने किराए के मकान को नाइटक्लब में बदल दिया था ।
ट्विटर पोस्ट में उन रिपोर्टों पर चर्चा की थी,जिसमें कहा गया था कि एलन मस्क का जन्म एक "धनी परिवार" में हुआ था । इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कि अमीर बच्चों को "कभी नौकरी क्यों नहीं मिलती है, और वे बर्बाद हो जाते हैं"।
100k डॉलर का स्टूडेंटस लोन चुकाने की थी टेंशन
एलन मस्क ने बताया कि अमीर घरों में पैदा हुए बच्चों में आमतौर पर सुविधाजनक जीवन जीने के आदी होते हैं, ये उन लोगों की तुलना में बहुत कम इंस्पायर होते हैं जिनके पास कुछ नहीं होता है। मस्क ने कहा कि जब हमने साल 1995 में अपनी पहली कंपनी (Zip2) शुरू की, तो मेरे ऊपर 100k डॉलर का स्टूडेंटस लोन था, इस दौरान मैंने खुद एक कंप्यूटर बनाया और कुछ हज़ार डॉलर इससे कमाए थे।
टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रणय पाथोले ने मस्क से पूछे सवाल
दरअसल, पुणे स्थित टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रणय पाथोले ( Pranay Pathole) जो नियमित रूप से ट्विटर पर मिस्टर मस्क के साथ संवाद करते हैं, पाथोले ने कहा कि कुछ लोग झूठ फैला रहे थे कि एलन मस्क अमीर पैदा हुए थे और उनके पिता के पास एक पन्ना खदान ( emerald mine) थी। पाथोले ने कहा कि "ज़िप 2 शुरू करते समय आप लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं थी और YMCA में जाकर स्नान करना पड़ता था। पाथोले ने मस्क से सवालिया लहजे में पूछा कि क्या आपने कॉलेज में रहते हुए किराए के लिए अपने कमरे को नाइट क्लब में नहीं बदल दिया था ?”
साल 2002 में मे शुरु की टेस्ला कंपनी
वहीं कर् सावल उठने पर एलन मस्क ने इशका जवाब दिया है । मस्क ने कहा कि उन्होंने अपने घर के किराए के भुगतान के लिए उसे नाइट क्लब में बदल दिया था। उस समय वो इशके लिए 5 डॉलर का चार्ज लेते थे । उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती वर्षों के दौरान, अपने भाई किम्बल के साथ, इंटरनेट मैप्स और दिशा-निर्देश सेवा कंपनी ( Internet maps and directions services company) Zip2 को लेकर आए थे। साल 1999 में इस स्टार्टअप को कॉम्पैक ने लगभग 307 मिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद साल 2002 में, मस्क ने स्पेसएक्स ( SpaceX ) की स्थापना की और फिर टेस्ला (Tesla) का नेतृत्व किया। उनके अन्य नई कंपनियों में न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी ( Neuralink and The Boring Company) शामिल हैं। बता दें कि ट्विटर यूजर्स ने कथित तौर पर विज्ञापनदाताओं से कहा है कि यदि यह गलत सूचना फैलाता है तो इसका बहिष्कार किया जाना चाहिए।
ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला
पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!
मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै
वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...