दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के डैड का 'गंदा सच', 3 साल बाद दुनिया को पता चली यकीन ना करने वाली बात

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के 76 साल के पिता एरल मस्क ने अपनी ही सौतेली बेटी से संबंध बनाए थे। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि इसके बाद बेटी ने एक सुंदर से बेटे को जन्म दिया। 

प्रिटोरिया। एलन मस्क के 76 साल के पिता एरल मस्क ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एरल ने बताया कि उन्होंने अपनी ग्लैमरस सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाइट से संबंध बनाकर दूसरा बच्चा पैदा किया है। एरल ने बुधवार को इस खबर का खुलासा किया कि उन्होंने 2019 में अपनी 35 साल की सौतेली बेटी के साथ बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने कहा, हम धरती पर केवल एक चीज के लिए हैं और वह प्रजनन करना। 

बता दें कि जाना ने 2017 में एरल के पहले बच्चे इलियट रश को जन्म दिया था, जो अब पांच साल का है। इसके बाद एरल ने  खुलासा किया है कि उसने सौतेली बेटी के साथ एक बार फिर संबंध बनाए, जिससे 2019 में एक और बच्चा पैदा हुआ। अब उसकी उम्र तीन साल है। एरल का कहना है कि वह अपने सबसे प्यारे बेटे की हार्दिक इच्छा का पालन कर रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क लगातार यह कहते रहे हैं कि धरती पर जनसंख्या बढ़ाना बेहद जरूरी है। उन्होंने अपनी कंपनी में काम करने वाली एक महिला गिम्स के साथ संबंध स्थापित किए थे, जिसके बाद उसने हाल ही में जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है। एलन दस बच्चों के पिता हैं। 

Latest Videos

एरल ने कहा- वह जब चाहे मेरे पास रहने के लिए आ सकती है 
हालांकि, एरल ने स्वीकार किया कि यह पहले से तय नहीं था कि जाना गर्भवती होगी। यह सब कुछ अनियोजित था। उन्होंने कहा, हम दोनों के उम्र में 41 साल का अंतर है। हम दोनों अब एक साथ नहीं रहते। यह व्यावहारिक नहीं है। उसकी उम्र 35 साल है और मेरी 76 साल। हालांकि, वह जब चाहे मेरे पास रहने के लिए आ सकती है। उन्होंने कहा, कोई भी पुरूष अगर कम उम्र की महिला से शादी करता है, यह कुछ समय के लिए तो ठीक है, अच्छा लगता है, मगर रिश्तों में उम्र का बड़ा अंतर  दिखता है और इसका असर भी पड़ता है। 

एरल के सात और एलन मस्क के दस बच्चे, दोनों अब भी बढ़ा रहे परिवार 
मस्क परिवार का ढांचा बेहद जटिल है। यह लगातार हर दिन बढ़ रहा है। सिर्फ एलन मस्क के दस बच्चे हैं, जबकि उनके पिता अब भी बच्चे पैदा कर रहे हैं। एरल दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में रहते हैं और वह काफी अमीर बिजनेसमैन हैं। उन्होंने पहली शादी 1970 में मॉडल माये हल्दमैन मस्क से की थी, जिससे उनके तीन बच्चे पैदा हुए। इनमें एलन मस्क, किम्बल मस्क और टोस्का मस्क शामिल हैं। 

एरल ने दो शादी की, जिनसे पांच बच्चे हुए, सौतेली बेटी से भी दो बच्चे पैदा किए
इसके बाद एरल ने एक विधवा महिला, जिसका नाम हेडी बेजुइडेनहॉट से शादी की। हेडी के पहले से दो बच्चे थे, जिसमें जाना बेजुइडेनहॉट भी शामिल है। तब उसकी उम्र चार साल थी। एरल और हेडी के भी दो बच्चे हैं। 18 साल तक साथ रहने के बाद एरल ने हेडी से भी तलाक ले लिया। लेकिन मस्क परिवार बाद में तब इस खबर से चौंक गया, जब उसे पता चला कि जाना ने 2017 में एरल के बच्चे की मां बनने वाली है। इससे एरल और एलन के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। एलन मस्क इस बात से नाराज थे कि उनके पिता ने सौतली बेटी को ही गर्भवती कर दिया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़