किक बॉक्सिंग फाइट में नवीन का एक पंच निखिल को पड़ गया भारी.. 3 दिन कोमा में रहने के बाद आज हो गई मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चल रही किक बॉक्सिंग फाइट में एक खिलाड़ी नवीन की मौत हो गई। बीते रविवार को निखिल नाम के इस खिलाड़ी का मुकाबला नवीन के साथ था, मगर नवीन का एक पंच निखिल के लिए जानलेवा बन गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 1:27 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 07:09 PM IST

बेंगलुरु। तमाम खेलों में से एक किक बॉक्सिंग फाइट ऐसा खेल है, जो खेलने वाले और देखने वाले, दोनों के लिए रोमांच पैदा करता है। मगर यह सावधानी से न खेला जाए, तो इसका एक पंच जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसी ही दर्दनाक घटना बेंगलुरु में सामने आई है। यहां किक बॉक्सिंग गेम आयोजित हो रहा है। इसमें 23 साल के निखिल ने भी हिस्सा लिया था। 

दरअसल, घटना बीते रविवार, 10 जुलाई की है, जब एक मुकाबले में नवीन और निखिल नाम के दो बॉक्सर की किक फाइट चल रही थी। मगर नवीन का एक पंच निखिल को ऐसा पड़ा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जब वह नहीं उठा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। निखिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 दिन तक कोमा में रहने के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। 

 

 

मैसुरु का निखिल सुरेश तेज तर्रार बॉक्सर था, कोच दुखी 
निखिल की मौत होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने खेल आयोजक और आरोपी खिलाड़ी नवीन दोनों पर आईपीसी की धारा 304-ए के तहत लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज किया है। बता दें कि निखिल मैसुरु को रहने वाला था और तेज तर्रार बॉक्सर था। निखिल के पिता मशहूर कराटे प्लेयर रह चुके हैं। निखिल के कोच विक्रम नागराज के अनुसार, उसकी मौत दुख पहुंचाने वाली है। वह बहुत कम उम्र का और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी था। 

पिता का आरोप- लापरवही से गई बेटे की जान 
वहीं निखिल सुरेश के पिता ने बताया कि बेटे की मौत लापरवाही की वजह से हुई है। आयोजन स्थल पर न एंबुलेंस थी और न ही प्राथमिक चिकित्सा के लिए डॉक्टर या कोई अन्य एक्सपर्ट। अगर समय पर निखिल को इलाज मिल जाता तो शायद आज वह जिंदा होता। हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मगर आयोजक और खिलाड़ी नवीन दोनों फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!