
मुंबई। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रस्साकस्सी और भारतीय मूल के रिषि सुनक का इस पद के लिए नाम जबरदस्त चर्चा में है। इन सबके बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अनुमान जताते हुए या कहें प्रेडिक्ट करते हुए सोशल मीडिया एक एडिटेड फोटो पोस्ट की है। यह फोटो खूब वायरल हो रही है और इसमें यूजर्स उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर लगभग रोज वे प्रेरक, रोचक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा वे अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। उनके कई पोस्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं, तो कुछ हंसने-मुस्कुराने पर। इस बार उनकी पोस्ट ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदार को लेकर है।
रिषि सुनक बने तो 10, डाउनिंग स्ट्रीट में लगेगा देसी तड़का!
हालांकि, अभी तक वहां चल रही रस्साकस्सी में भारतीय मूल के रिषि सुनक का नाम आगे है। यह एडिटेड फोटो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर की है। इसमें देखा जा सकता है कि घर के बाहर हिंदू परंपरा के तहत शुभ-लाभ लिखा है। साथ ही, स्वास्तिक का चिन्ह भी बना है। इसके अलावा, दरवाजे पर आम के पत्ते लटकाए गए हैं। आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा, 10, डाउनिंग स्ट्रीट का यही भविष्य है? अब यहां देसी तड़का लगेगा।
यूजर ने अपडेट फोटो पोस्ट कर दी, जिसमें नींबू-मिर्च भी लगा है
बहरहाल, यूजर्स ने इस फोटो की तारीफ की, मगर एक यूजर ने इसमें भी कमी निकाल ही दी। पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सर नींबू-मिर्च की तस्वीर तो लगाना आप भूल ही गए। इसके बाद यूजर ने ऐसी ही एक एडिटेड फोटो में नींबू-मिर्च लगी हुई अलग तस्वीर पोस्ट कर दी। बता दें कि पिछले हफ्ते बोरिस जॉनसन और उनके मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद नए प्रधानमंत्री की खोज शुरू हो गई है। अब तक की प्रक्रिया में रिषि सुनक आगे चल रहे हैं और मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News