एलन मस्क के पहले वेंचर जिप-2 का बिजनेस कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बिजनेस कार्ड 1995 का बताया जा रहा है, जिसे ट्विटर पर एक शख्स ने हाल ही में पोस्ट किया था। एलन मस्क ने इस पर जवाब भी दिया है।
न्यूयॉर्क। मशहूर उद्यमी एलन मस्क अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। हर बार वजह कुछ न कुछ खास ही रहती हैं। इस बार भी वे चर्चा में हैं और वजह दिलचस्प है। दरअसल एलन मस्क का करीब 27 साल पुराना बिजनेस कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बिजनेस कार्ड 1995 का है, जो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है।
दावा किया जा रहा है कि यह बिजनेस कार्ड तब का है, जब एलन मस्क ने अपना पहला वेंचर जिप-2 शुरू किया था। इस बिजनेस कार्ड पर मस्क का फोन नंबर, फैक्स नंबर, ईमेल और पता सब कुछ लिखा है। इस कार्ड पर एलन मस्क को जिप-2 वेंचर का बोर्ड अध्यक्ष, सह संस्थापक और सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बताया गया है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, एलन मस्क का 1995 का बिजनेस कार्ड।। यूजर ने इस पोस्ट को टेस्ला बॉस मस्क को टैग भी किया है। वहीं, एलन मस्क ने भी इस पोस्ट को देखने में देरी नहीं की और तुरंत मजेदार जवाब देते अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। उन्होंने जवाब में लिखा, एनसिएंट टाइम्स (प्राचीन काल)। एलन मस्क का पहला वेंचर जिप-2 था और यह इंटरनेट मैप्स और डायरेक्शन सर्विसेज पर आधारित था। 1995 में इस वेंचर को लॉन्च किया गया था। खैर, तब कौन जानता था कि यह कंपनी एलन मस्क को करोड़पति बनाने वाली है।
चार साल बाद महंगे दाम पर बेच दिया और नई कंपनियां लॉन्च कीं
एल मस्क ने करीब चार साल तक इस वेंचर को चलाने के बाद 1999 में इसे कॉम्पैक को लगभग 300 मिलियन डॉलर में बेच दिया था। इसके बाद की चीजें ऐतिहासिक हैं। बात अब एलन मस्क के उस बिजनेस कार्ड की, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हिट हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, मैं शर्त लगाता हूं कि अभी इस बिजनेस कार्ड की कीमत भी लाखों में होगी। बता दें कि बाद में एलन मस्क ने स्पेस एक्स, टेस्ला, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी लॉन्च किए। फिलहाल वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले