CHAT GPT की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हुए एलन मस्क, AI को लेकर अब कही ये बात

बता दें कि मस्क भले ही इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की आलोचना कर रहे हों पर वे खुद इसकी पेरेंट कंपनी यानी Open AI के फाउंडर्स में से एक हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. जिस तेजी के साथ AI चैटबॉट CHAT GPT खुद को डेवलप कर रहा है उसकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में बढ़ती चली जा रही है। इस बढ़ती लोकप्रियता ने कई बड़ी टेक कंपनियों और उनके मालिकों की नींद उड़ा रखी है। खुद एलन मस्क भी चैट जीपीटी की लोकप्रियता से परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इस तकनीक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।

चैट जीपीटी को लेकर क्या बोले मस्क?

Latest Videos

बता दें कि GPT-4 की घोषणा के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने इसके प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चला तो इंसानों के पास करने के लिए क्या बचेगा? उन्होंने इसके बाद अपने प्रोजेक्ट न्यूरलिंक की ओर इशारा करते हुए आगे लिखा, 'बेहतर होगा कि हम न्यूरालिंक के साथ आगे बढ़ें'। दरअसल, न्यूरालिंक एलन मस्क की एक ऐसी टेक कंपनी है जो दिमाग में लगाई जाने वाली चिप पर बहुत तेजी से काम कर रही है। इस चिप के जरिए लोगों के दिमाग पर नियंत्रण किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इस चिप को जानवरों पर टेस्ट कर रही है।

Elon Musk और Chat Gpt का कनेक्शन ?

बता दें कि मस्क भले ही इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की आलोचना कर रहे हों पर वे खुद इसकी पेरेंट कंपनी यानी Open AI के फाउंडर्स में से एक रहे हैं। ऐसे में मस्क चैट जीपीटी से भविष्य में होने वाले खतरे की भी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक भविष्य में बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। इसलिए इन्हें काफी नियंत्रित ढंग से इस्तेमाल करना होगा।

क्या है Chat Gpt 4?

GPT4 चैट जीपीटी का अपग्रेडेड वर्जन है। ये ज्यादा बेहतर तरीके से कम्प्यूटेशन कर हर सवाल का विस्तृत जानकारी के साथ जवाब देता है। यह कई भाषाओं में बात कर सकता है और इसमें क्रिएटिव, टेक्निकल राइटिंग टास्क को एडिट, रिपीट व जनरेट किया जा सकता है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh