पिस्टल को बियर बना पी गए Yusuf Dikec ! Elon Musk ने शेयर किया Olympics का वीडियो

तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बिना किसी ख़ास मशीन के निशाना लगाते दिख रहे हैं। एलन मस्क ने भी इस वीडियो को शेयर किया है ।

वायरल डेस्क, elon musk meme yusuf dikec viral paris olympics 2024 । एलन मस्क ( Elon Musk ) ने हाल ही में एक मीम शेयर किया है।  इसमें  तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक ( yusuf dikec )  नजर आ रहे हैं। वे पेरिस ओलंपिक 2024 (  paris olympics 2024  ) में  नई सनसनी बन चुके हैं। 

यूसुफ डिकेक बने नई शूटिंग सनसनी
51 साल के डिकेक ने मिक्सड 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पीटिशन में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया था।  इस दौरान उन्होंने कोई भी सपोर्टिंग इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया था । एक हाथ जेब में डाले जब उन्होंने निशाना लगाया तो गोली सीधे सेंटर में जाकर धंस गई थी। कुछ अंकों से वे गोल्ड जीतने से रह गए थे। हालांकि सिल्वर जीतने के बावजूद उनकी चर्चा सोना जीतने वाले से ज्यादा हुई थी । अब निशानेबाजी की दुनिया में यूसुफ डिकेक सबसे पॉप्युलर नाम है। 

पिस्टल बनी बियर केन
पेरिस ओलंपिक 2024  इस समय अपने चरम पर है। वहीं  दुनिया के साबसे रईस शख्स एलन मस्क ने  एक्स पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इसमें तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक बिना किसी एसेसरीज पहने निशाना लगाते दिख रहे हैं। इसके बाद अचानक उनकी पिस्टल एक बियर केन में बदल जाती है। वे एक हाथ जेब में डालकर बड़े आराम से बियर पीते हैं । इस वीडियो में डिकेक को मजाकिया अंदाज में अपनी पिस्तौल से फायरिंग करते हुए दिखाया गया है, फिर वह एक ऐसे सीन में बदल जाता है, जहां वह बड़े स्टाइलिश अंदाज में बीयर की एक कैन पी रहे हैं। इसमें उनका जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है । बता दें कि ये वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया है। वहीं एलन मस्क ने इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। 

Latest Videos


ये भी पढ़ें - 

Viral Video: शेख हसीना की लूटी साड़ी, टोंटी, शावर, झाडू, वॉश बेसिन तक ले गए

Olympic चैंपियन ने Eiffel Tower पर खास अंदाज में किया प्रपोज, GF के निकले आंसू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts