Viral Video: शेख हसीना की लूटी साड़ी, टोंटी, शावर, झाडू, वॉश बेसिन तक ले गए

बांग्लादेश में हिंसा के बाद शेख हसीना के देश छोड़ने पर प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास में घुसकर लूटपाट मचाई। महिलाओं ने मेकअप और साड़ियों पर हाथ मारा, वीडियो में लोगों को पानी की टंकी तक ले जाते देखा गया।

वायरल न्यूज, bangladesh violence sheikh hasina flees pm house looted । बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद शेख हसीना ने आनन-फानन में के देश छोड़ दिया । इसके बाद पीएम हाउस के सुरक्षाकर्मी भी अंडरग्राउंड हो गए। इस बीच प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए। इसके बाद जिसके हाथ जो लगा उसने यहां से लूट लिया । उपद्रवियों ने यहां एक भी चीज को साबुत नहीं छोड़ा। बस चलता तो जनता यहां की टाइल्स तक उखाड़कर ले जाती । हालांकि कारपेट जरुर उनके हाथ लग गए। अब इस हाउस में एक भी कालीन, गलीचा नहीं बचा है।

लूट में लड़कियां भी नहीं रहीं पीछे

Latest Videos

लूट में लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं, उनकी पूरी निगाह शेख हसीना के मेकअप, ज्वेलरी और साड़ियों पर थी। पीएम हाउस के बाहर एक लड़की का शेख हसीना की साड़ी लेकर पोज देते दिखीं। यहां कई महिलाएं गलीचा और किचन का दूसरा सामान ले जाती हुई दिखी।

पीएम हाउस की हर चीज लूट ले गए आंदोलनकारी

कई लोगों ने इस लूटमार के वीडियो बना लिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें लोग प्रधानमंत्री हाउस से अंदर से सामान ले जाते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है जिसमें लोग पीएम हाउस के अंदर से सामान ले जाते दिख रहे हैं। इसमें वाटर टैंक को सड़क पर ढकेल कर ले जाते देखा जा सकता है।

 

 

पीएम हाउस से लूट और बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा के कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आंदलोनकारी किस तरह कानून व्यवस्था को तहस नहस कररहे हैं।  

 

ये भी पढ़ें - 

Olympic चैंपियन ने Eiffel Tower पर खास अंदाज में किया प्रपोज, GF के निकले आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM