Olympic चैंपियन ने Eiffel Tower पर खास अंदाज में किया प्रपोज, GF के निकले आंसू

Published : Aug 06, 2024, 12:25 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 12:53 PM IST
Justin Best

सार

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद, जस्टिन बेस्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड लैनी डंकन को एफिल टॉवर पर 2,738 पीले गुलाबों से सजाकर प्रपोज किया। रोमांटिक लम्हे टेलीविजन पर लाइव प्रसारित किए गए।

वायरल न्यूज । पेरिस ओलंपिक ( Paris Olympics) में गोल्ड जीतने के बाद जस्टिन बेस्ट ( Justin Best ) ने एफिल टॉवर ( Eiffel Tower ) पर 2,738 यलो गुलाब देकर अपनी गर्लफ्रेंड Lainey Duncan को ड्रीम प्रपोज किया है। उनके इन खास लम्हों को टेलीविजन पर लाइव भी किया गया । वहीं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के बेहद खास मैसेज भी दिया। 

मोहब्बत के लिए मशहूर शहर में यादगार प्रपोज

रोमांस के लिए मशहूर शहर पेरिस में जूनियर इन्वेस्टमेंट बैंकर और ओलंपिक चैंपियन जस्टिन बेस्ट ने एक रोमांटिक कारनामा कर दिखाया । हाल ही में उन्होंने रोइंग में संयुक्त राज्य अमेरिका ( rowing United States ) के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था। इसके कुछ दिनों बाद, बेस्ट ने सोमवार को पेरिस के फेमस एफिल टॉवर के सामने अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड लैनी डंकन को प्रपोज किया। इसके लिए उन्होंने 2,700 से ज्यादा यलो रोज का बैक ग्राउंड बनाया था। इस तरह के ड्रीम प्रपोजल को देखकर लैनी इमोशनल हो गईं।

 



जस्टिन ने इस वजह से चुने 2738 यलो फूल

पेरिस ओलंपिक में रोइंग में अमेरिका को गोल्ड दिलाने वाले जस्टिन बेस्ट ने अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रपोज करते हुए कहा "लैनी ओलिविया डंकन, तुम मेरी लाइफ का अनमोल हिस्सा हो," "मुझे पता था कि तुम खास हो, ये मैं पहली डेट में समझ गया था। मैंने आपसे कहा, 'मैं ओलंपिक में जाना चाहता था,' और आपने बिना कोई सवाल किए कहा, 'हां, बिल्कुल। इस मौके को गवांना नहीं चाहिए।"

“यह मेरे लाइफ का सबसे आसान सवाल होने जा रहा है, मैं अपनी बाकि लाइफ तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं, एक साथ फैमिली बढ़ाना चाहता हूं। लैनी, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” । इस पर डंकन ने बात काटते कहा- यस, वो इस ड्रीम प्रपोज़ल पर बेहद इमोशनल हो गई। जस्टिन ने बताया कि उसने 2738 यलो फूल इस मौके के लिए चुने है, इतने दिन दोनों की दोस्ती को हो गए है। इस यलो फूल देकर ही उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी।

ये भी पढ़ें-

चाय की गुमठी से लाखों की कमाई ! जानिए क्या है अनोखा बिज़नेस मॉडल ?

 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो