प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, अब इस युवक का बस एक ही टारगेट

Published : Aug 05, 2024, 11:32 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 11:07 AM IST
marriage

सार

बिहार के लखीसराय जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके बचपन के प्रेमी से करा दी। राजेश कुमार और खुशबू कुमारी की यह कहानी, जिसमें एक बेटा भी है, सबको सोचने पर मजबूर कर रही है।

वायरल न्यूज, bihar man arranges wife marriage childhood lover । बिहार के शख्स अपनी पत्नी की शादी उसके बचपन के प्रेमी से कराके सुखियां बटोरी है।  संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम की कहानी तो आपको ध्यान होगी । जहां अजय देवगन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को उसके प्रेमी से मिलाने के लिए इटली तक पहुंच जाता है। हालांकि अपने पति का दिल टूटता देख ऐश्वर्या अपना इरादा बदलकर अजय देवगन के साथ वापस भारत लौट आती है। लेकिन बिहार की इस रियल स्टोरी का क्लाइमेक्स थोड़ा चेंज है।

पति ने दिखाया बड़ा दिल
बिहार के लखीसराय जिले के रामनगर में, 26 वर्षीय राजेश कुमार ने पिछले दिनों अपनी 22 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी की शादी उसके बचपन के प्रेमी 24 वर्षीय चंदन कुमार के साथ करा दी। पति की इमोशनल कर देने वालीे ये स्टोरी खूब वायरल हो रही है।  टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुशबू के ससुराल वालों को चंदन के साथ उसके रिश्ते का पता तब चला जब उन्होंने उसे देर रात अपने घर पर उससे मिलते हुए देखा। इसके बाद राजेश ने मामले को गांव की पंचायत तक पहुंचाया और अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी कराने का प्रपोजल दिया। 

प्रेमी को साथ देखकर पति ने लिया बड़ा फैसला

लखीसराय जिले के रामनगर में,  राजेश कुमार की दरियादिली की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल उसने जब अपनी पत्नी खुशबू कुमारी की दिल की बात जानी तो वो इमोशनल हो गया । राजेश ने फैसला कर लिया कि वो दो प्यार करने वालों को मिलवाएगा। इसके बाद उसने चंदन कुमार से इस बारे में बात की तो वो भी राजी हो गया । राजेश कुमार और खुशबू कुमारी का एक बेटा भी है, जो फिलहाल पिता के साथ रह रहा है।  वो इसे  मां का भी प्यार देकर उसका भविष्य संवारना चाहता है।   

ये भी पढ़ें - 

चाय की गुमठी से लाखों की कमाई ! जानिए क्या है अनोखा बिज़नेस मॉडल ?

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी महिला, मनचले ने कर दिया कांड

PREV

Recommended Stories

अजीब घटना: मां की सोने की चेन के टुकड़े-टुकड़े करके बेटे ने क्लासमेट्स को कर दिया गिफ्ट!
कंपनी के गेट पर क्यों भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी, 21 साल की सेवा के बाद उठाया कदम