
वायरल न्यूज, Tea Seller Earns in Lakhs Every Month । महाराष्ट्र के धाराशिव में एक टी सेलर अपने यूनिक बिजनेस मॉडल के जरिए खूब आमदनी कमा रहा है। टेर गांव के निवासी महादेव नाना माली ने चाय बेचने के लिए एक डिफरेंट और हाइटेक तरीका अपनाया जो बेहद सक्सेसफुल रहा । केवल तीसरी कक्षा पूरी करने के बावजूद उन्होंने चाय सैलिंग के लिए मोबाइल पर ऑर्डर लेकर तत्काल डिलीवरी करने का आइडिया तैयार किया। इसमें उन्हें शानदार सफलता मिली । गर्मी हो या बारिश या फिर कड़कड़ाती ठंड वे एक निश्चित टाइम पर चाय की डिलीवरी कर देते हैं। बता दें कि पिछले 20 वर्षों से महादेव माली चाय की गुमठी चला रहे हैं। हालांकि उन्होंने बदलते वक्त के साथ खुद को भी बदला, इसी का नतीजा है कि वो हर महीनों लाखों रुपए की कमाई करते हैं।
महीने में 15 हजार से ज्यादा चाय की सप्लाई
तीसरी तक पढे महादेव नाना माली ने अपने छोटे से काम में पूरा अफर्ड लगाकर लोगों को बेहतर सुविधा देने का फैसला किया। ऑर्डर के बाद क्विक सप्लाई का उनका आइडिया काम कर गया । वे अब एक महीने में 15,000 लोगों को चाय सप्लाई करते हैं । इस काम में उनकी पत्नी और दो बेटों पूरी मदद करते हैं। वे 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में टेर और पड़ोसी गांवों तक चाय पहुंचाते हैं। एक कप की चाय कीमत मात्र 5 रुपये है । माली को प्रतिदिन 50 से 60 लीटर दूध की जरुरत होती है।
10 हजार दिन की कमाई करते हैं माली
माली को अपने चाय के बिजनेस से प्रतिदिन लगभग 7,000 से 10,000 रुपये तक की इनकम होती है। वे दिन में 1,500 से 2,000 कप चाय की सेल करते हैं। अपने गांव की सबसे रईस फैमिली में महादेव नानी का नाम शामिल किया जाता है।
ये भी पढ़ें-
मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी महिला, मनचले ने कर दिया कांड
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News