चाय की गुमठी से लाखों की कमाई ! जानिए क्या है अनोखा बिजनेस मॉडल ?

महाराष्ट्र के धाराशिव में एक चायवाले ने अनोखा बिजनेस मॉडल अपनाकर महीने में लाखों कमा रहा है। महादेव माली नामक यह व्यक्ति मोबाइल पर ऑर्डर लेकर चाय की डिलीवरी करते हैं और हर दिन 10 हजार रुपये तक कमा लेते हैं।

वायरल न्यूज, Tea Seller Earns in Lakhs Every Month । महाराष्ट्र के धाराशिव में एक टी सेलर अपने यूनिक बिजनेस मॉडल के जरिए खूब आमदनी कमा रहा है। टेर गांव के निवासी महादेव नाना माली ने चाय बेचने के लिए एक डिफरेंट और हाइटेक तरीका अपनाया जो बेहद सक्सेसफुल रहा ।  केवल तीसरी कक्षा पूरी करने के बावजूद उन्होंने चाय सैलिंग के लिए मोबाइल पर ऑर्डर लेकर तत्काल डिलीवरी करने का आइडिया तैयार किया। इसमें उन्हें शानदार सफलता मिली । गर्मी हो या बारिश या फिर कड़कड़ाती ठंड वे एक निश्चित टाइम पर चाय की डिलीवरी कर देते हैं। बता दें कि पिछले 20 वर्षों से महादेव माली चाय  की गुमठी चला रहे हैं। हालांकि उन्होंने बदलते वक्त के साथ खुद  को भी बदला, इसी का नतीजा है कि वो हर महीनों लाखों रुपए की कमाई करते हैं।        

महीने में 15 हजार से ज्यादा चाय की सप्लाई

Latest Videos

तीसरी तक पढे महादेव नाना माली ने अपने छोटे से काम में पूरा अफर्ड लगाकर लोगों को बेहतर सुविधा देने का फैसला किया। ऑर्डर के बाद  क्विक सप्लाई  का उनका आइडिया काम कर गया । वे अब एक महीने में   15,000 लोगों को चाय सप्लाई करते हैं । इस काम में उनकी पत्नी और दो बेटों पूरी मदद करते हैं। वे 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में टेर और पड़ोसी गांवों तक चाय पहुंचाते हैं। एक कप की चाय कीमत मात्र 5 रुपये है ।  माली को प्रतिदिन 50 से 60 लीटर दूध की जरुरत होती है।

10 हजार दिन की कमाई करते हैं माली

माली  को अपने चाय के बिजनेस से  प्रतिदिन लगभग 7,000 से 10,000 रुपये तक की इनकम होती  है। वे दिन में 1,500 से 2,000 कप चाय  की  सेल करते हैं।  अपने गांव की सबसे रईस फैमिली में महादेव नानी का नाम शामिल किया जाता है। 

ये भी पढ़ें- 

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी महिला, मनचले ने कर दिया कांड


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'