बेटी की शादी के दिन हुआ चमत्कार, वायरल वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

अल्जाइमर से पीड़ित पिता को शादी के दिन बेटी की याद आई! वायरल वीडियो में भावुक पल देख आंखें नम हो जाएंगी। लाखों लोगों ने देखा दिल छू लेने वाला वीडियो।

वायरल न्यूज,  father daughter video alzheimers patient recalls memory । उम्र बढ़ने के साथ कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं। अक्सर देखा गया है कि बुजुर्गों की याददाश्त कमजोर होने लगती है। बच्चों को अपने पिता या दादा को Alzheimers and dementia ( मनोभ्रंश ) की हालत में देखना बड़ा मुश्किल होता है।सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, दिल को छू लेने वाला यह वीडियो एक पिता और बेटी का है। वीडियो को 24 घंटे से कम टाइम में 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है ।

बेटी की शादी पर लौटी पिता की याददाश्त
TheFigen_ द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो एक बेटी के बारे में है, जिसकी शादी के दिन उसके पिता जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं, उनकी अचानक याददाश्त लौट आती है। इसके बाद यहां मौजूद हर शख्स के आंखों में आंसू आ जाते हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं दुल्हन के पिता को अचानक बेटी की यादें ताजा हो जाती हैं। वे उसकी तारीफ करते हैं कि वह सुंदर दिखती है।
 


बुजुर्गों को हो जाती भूलने की बीमारी

TheFigen_ एक्स अकाउंट पर शेयर वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "भगवान ने उनकी बेटी की शादी के दिन अपना चमत्कार दिखाया...इमोशनल कर देने वाला मौका।" "यह क्लियर है कि लाइफ में छोटे-छोटे पल हैं जो एक्चुअल में किसी शख्स की लाइफ को किस तरह बदल सकते हैं। कई यूजर ने इस यूजर को टैग करते हुए कई सारे इमोशनल वीडियो शेयर किए हैं।  एक शख्स ने वीडियो शेयर करके बताया कि ये अल्जाइमर से पीड़ित महिला अब मिरर में खुद को भी नहीं पहचान पाती है। अल्जाइमर रोग हर किसी को अलग तरह से प्रभावित करता है। हालांकि, इसके कुछ सामान्य शुरुआती लक्षण हैं, जिनमें याददाश्त खोने की समस्या, सोचने और तर्क करने में कठिनाई, लैंग्वेज संबंधी दिक्कतें अचानक मूड बदलना शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

स्कूल में लड़कियों ने किया ऐसा कांड, Viral Video देख भरेंगे आह...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल