बेटी की शादी के दिन हुआ चमत्कार, वायरल वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

Published : Oct 19, 2024, 09:46 PM ISTUpdated : Oct 19, 2024, 09:59 PM IST
wedding video

सार

अल्जाइमर से पीड़ित पिता को शादी के दिन बेटी की याद आई! वायरल वीडियो में भावुक पल देख आंखें नम हो जाएंगी। लाखों लोगों ने देखा दिल छू लेने वाला वीडियो।

वायरल न्यूज,  father daughter video alzheimers patient recalls memory । उम्र बढ़ने के साथ कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं। अक्सर देखा गया है कि बुजुर्गों की याददाश्त कमजोर होने लगती है। बच्चों को अपने पिता या दादा को Alzheimers and dementia ( मनोभ्रंश ) की हालत में देखना बड़ा मुश्किल होता है।सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, दिल को छू लेने वाला यह वीडियो एक पिता और बेटी का है। वीडियो को 24 घंटे से कम टाइम में 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है ।

बेटी की शादी पर लौटी पिता की याददाश्त
TheFigen_ द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो एक बेटी के बारे में है, जिसकी शादी के दिन उसके पिता जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं, उनकी अचानक याददाश्त लौट आती है। इसके बाद यहां मौजूद हर शख्स के आंखों में आंसू आ जाते हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं दुल्हन के पिता को अचानक बेटी की यादें ताजा हो जाती हैं। वे उसकी तारीफ करते हैं कि वह सुंदर दिखती है।
 


बुजुर्गों को हो जाती भूलने की बीमारी

TheFigen_ एक्स अकाउंट पर शेयर वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "भगवान ने उनकी बेटी की शादी के दिन अपना चमत्कार दिखाया...इमोशनल कर देने वाला मौका।" "यह क्लियर है कि लाइफ में छोटे-छोटे पल हैं जो एक्चुअल में किसी शख्स की लाइफ को किस तरह बदल सकते हैं। कई यूजर ने इस यूजर को टैग करते हुए कई सारे इमोशनल वीडियो शेयर किए हैं।  एक शख्स ने वीडियो शेयर करके बताया कि ये अल्जाइमर से पीड़ित महिला अब मिरर में खुद को भी नहीं पहचान पाती है। अल्जाइमर रोग हर किसी को अलग तरह से प्रभावित करता है। हालांकि, इसके कुछ सामान्य शुरुआती लक्षण हैं, जिनमें याददाश्त खोने की समस्या, सोचने और तर्क करने में कठिनाई, लैंग्वेज संबंधी दिक्कतें अचानक मूड बदलना शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

स्कूल में लड़कियों ने किया ऐसा कांड, Viral Video देख भरेंगे आह...

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल