दुल्हन की हो रही थी विदाई, दूल्हे की हो गई ऐसी हालत, देखें Viral Video

Published : Dec 02, 2024, 01:23 PM ISTUpdated : Dec 02, 2024, 01:26 PM IST
Auspicious Wedding Dates in 2025

सार

विदाई के समय दुल्हन के आंसू देख दूल्हा भी भावुक हो गया। यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोगों को इनकी केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है।

वायरल न्यूज, bride was being bid farewell । शादी के मौके पर खूब सारी रस्में और रीति- रिवाज को निभाना होता है। हिंदू विवाह पद्दति में ऐसे कई मौके आते हैं, जब मायके पक्ष के लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। बेटी का हाथ पराए को सौंपने पर, कन्यादान के समय, सात वचनों के दौरान, फेरों के वक्त भी मां- पिता को बेटी के बिछड़ने का गम सताता रहता है। कई बार पेरेंटस और भाई- बहनों के साथ करीबी रिश्तेदारों की आंखें भर आती हैं। सबसे मुश्किल वक्त होता है विदाई का, जब दुल्हन अपने घर से रुख्सत होती हैं तो इस दौरान जो माहौल बनता है, उससे किसी का भी गला भर आता है।

दूल्हा नहीं रोक पाया अपने आंसू

socialshadi इंस्टाग्राम पर शेयर एक वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के इमोशनल होने का सीन नजर आ रहा है। शायद विदाई का वक्त नजदीक है,नव विवाहित जोड़ा रिलेक्स मूड में बैठा हुआ है। अचानक से किसी बात पर दुल्हन की आंखें भर आती हैं। वहीं पास बैठा दूल्हा भी गमगीन हो जाता है। वो अपनी लाइफ पार्टनर की आंखों में आसूं देख उसकी आंखें भी भर आती हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

बीवी को हमेशा खुश रखेगा ये दूल्हा

सोशल शादी इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक शख्स ने इस पर लिखा- वाकई में इस प्यार में सच्चाई दिख रही है। दूसरे ने लिखा- भाई ने दिल से ले लिया...। वहीं एक अन्य ने लिखा- ये तो सच में रोने लगा...बीवी से बहुत प्यार करेगा बंदा । एक यूजर ने इस रोमांटिक कपल की केमेस्ट्री में ब्लैक शर्ट वाले को अब्दुल्ला दीवाना बताया है।

ये भी पढ़ें- 

ये क्या हो रहा बिहार में ! सरकारी स्कूल टीचर रात में दौड़- दौड़ कर रहा ये काम

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो