Ex प्रेमी के मोबाइल को चोरी करवाने Ex गर्लफ्रेंड ने दी सुपारी, जानें क्या हुआ...

बेंगलुरु में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के मोबाइल की चोरी करवाने के लिए सुपारी दे दी। उसका शक था कि मोबाइल में उसके कुछ निजी वीडियो और फोटो हैं। पुलिस ने युवती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

rohan salodkar | Published : Sep 29, 2024 7:03 AM IST

बेंगलुरु:  मोबाइल में अपने निजी पलों के वीडियो और फोटो होने के शक में एक युवती ने फिल्मी स्टाइल में अपने पूर्व प्रेमी के मोबाइल की चोरी करवाने के लिए सुपारी दे दी। बेलंदूर थाना पुलिस ने युवती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कोडिठी निवासी पी. श्रुति (29), सुपारी लेने वाले एचएसआर लेआउट निवासी मनोज कुमार (25), सुरेश कुमार (26), होन्नप्पा (25) और वेंकटेश (27) शामिल हैं। दूमपा वंशिकृष्ण रेड्डी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

Latest Videos

मामले का विवरण: 

शिकायतकर्ता मूल रूप से बिहार के रहने वाले वंशिकृष्ण रेड्डी और तमिलनाडु की रहने वाली आरोपी श्रुति शहर की एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे। दोनों पिछले 2 साल से प्रेम संबंध में थे और अपने परिवार की सहमति से शादी करने का फैसला किया था। इस बीच, श्रुति ने वंशिकृष्ण को बताया कि कुछ साल पहले उसका किसी और युवक के साथ संबंध था। इससे नाराज होकर वंशिकृष्ण ने श्रुति से शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और कुछ महीनों से दोनों अलग रह रहे थे।

मोबाइल छीनने के लिए सुपारी: 

हालांकि, श्रुति को शक था कि वंशिकृष्ण के मोबाइल में उसके कुछ निजी वीडियो और फोटो हैं, और उसे डर था कि भविष्य में ये उसके लिए मुसीबत बन सकते हैं। उसने किसी भी तरह से उसका मोबाइल हासिल करने और उसे चेक करने की सोची। इसके लिए उसने अपने जानने वाले मनोज कुमार से संपर्क किया और वंशिकृष्ण का मोबाइल छीनने के लिए उसे 1.15 लाख रुपये की सुपारी दे दी। इसके बाद, मनोज और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर मोबाइल छीनने की योजना बनाई। 

दोनों के मोबाइल छीने: 

आरोपी श्रुति ने 20 सितंबर को वंशिकृष्ण को फोन किया और उससे बात करने के लिए बोगनहल्ली के गुरु स्पोर्ट्स के पास एक पार्किंग में बुलाया। शाम को वंशिकृष्ण और श्रुति मिले। इसके बाद रात करीब 8.15 बजे दोनों अपने-अपने घर जाने के लिए बाइक से निकले। गुरु स्पोर्ट्स के पास वाई जंक्शन पर पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार में आई एक सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार से दो अज्ञात लोग नीचे उतरे और वंशिकृष्ण के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। साथ ही, उन्होंने श्रुति का मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद, श्रुति ने अपने पूर्व प्रेमी वंशिकृष्ण से कहा कि बेंगलुरु में इस तरह की घटनाएं आम हैं और पुलिस में शिकायत करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, वंशिकृष्ण ने बेलंदूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो सुपारी का मामला सामने आया।

मोबाइल झील में फेंका 

आरोपियों ने वंशिकृष्ण का मोबाइल छीनने के बाद उसे खोलने की कोशिश की। लेकिन, पासवर्ड मैच नहीं होने पर उन्होंने वंशिकृष्ण का मोबाइल सिंगसಂದ्र झील में फेंक दिया और फरार हो गए। फिलहाल, श्रुति समेत पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता