भरे बाजार कार का तांडव, बाइक सवार को रौंदा फिर ..., Video में देखे आगे क्या हुआ

Published : Sep 29, 2024, 11:38 AM ISTUpdated : Sep 29, 2024, 12:06 PM IST
 road accident horrific video car

सार

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कार बाइक सवार को रौंदते हुए नजर आ रही है। हादसे के बाद कार कई पलटी खा जाती है, जिससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ जाते हैं।

वायरल न्यूज, road accident horrific video car hits bike । सड़क पर वाहन दौड़ाते समय पूरा ध्यान ट्रैफिक पर होना चाहिए। एक चूक से बड़े हादसे हो जाते हैं। लाइट फोर व्हीलर में कार सवारों और टू व्हीलर चालकों के बीच अक्सर आगे निकलने की होड़ मची रहती है। कभी-कभी ये जल्दबाजी बड़े हादसों की वजह भी बन जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यस्त सड़क पर कार बेतरतीब से चली आ ही है। इस बीच एक बाइक सवार ठीक कार के सामने आ जाता है। इसके बाद तो कार इसे रौंदते हुए आगे बढ़ती है। वहीं इसके बाद जो होता है, वो वीडियो देखकर आप दहल जाएंगे।

एक्सीडेंट का कई कुलाटी खाई कार, हैरान कर देगा वीडियो
@gharkekalesh पर शेयर वीडियो पर यूजर ने कैप्शन दिया है, Car Rolled out on Road after Hitting the Classic Bullet.....। वायर क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सब्जी मार्केट में खरीददारी कर रहे हैं। अचानक से तेज आवाज से लोगों का ध्यान पीछे की तरफ जाता है, सब लोग देख रहे हैं कि एक कार उनकी तरफ बढ़ रही है, लेकिन सभी जड़वत खड़े रहते हैं। वहीं सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक कार आड़ी- तिरछी चली आ रहा है। वहीं एक बाइक सवार अचानक से कार के ठीक सामने आ जाता है, जिसे रौंदते हुए कार तेजी से आग बढ़ती है,इस बीच भीड देखकर कार सवार ब्रेक लगा देता है, जिससे कार कई कुलाटी खा जाती है। अभी तक जिन लोगों की तरफ ये कार बढ़ रही थी वो पलटते हुए उनके पास आकर ठिठक जाती है। यही लोग फिर कार को सीधा करके इसमें फंसे हुए लोगों को बाहर निकालते हैं।

 

 

नेटीजन्स ने बुलेट वाले का पूछा हाल

@gharkekalesh पर 28 सितंबर को शेयर वीडियो पर यूजर ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक नेटीजन्स ने लिखा- कोई बुलेट वाले का हाल भी पूछ लो। दूसरे ने कहा- कार सीधे होने के बाद भीड़ ने ड्राइवर का क्या हाल किया...ये तो दिखाया ही नहीं। वहीं तीसरे शख्स ने कॉमेन्ट किया- कार वाले की गलती नहीं है उसके सामने एक बाइक आ गई जिस वजह उसको एकदम मोड़ना पड़ा जिस वजह से दुर्घटना हुई।

ये भी पढ़ें- 

PREV

Recommended Stories

प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!
बीमार पिता को जब वृद्धाश्रम छोड़ने पहुंचा एक पढ़ा-लिखा बेटा, Watch Emotional Video