वेटर का काम करने वाली युवती को अचानक हुआ अपनी खूबसूरती का एहसास, अब हर साल कमाती है 3 करोड़ से ज्यादा

Published : Mar 21, 2023, 05:08 PM IST

स्वीडन की एक वेट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल, होटल में काम करने वाली इस युवती को अचानक अपनी खूबसूरती का एहसास हुआ और उसने बतौर वेबकैम गर्ल काम करना शुरू कर दिया। अब इस युवती की सालाना कमाई 3 करोड़ रु से ज्यादा है।

PREV
15

मूल रूप से स्वीडन की रहने वाली एल्सा थॉरा (Elsa Thora) ने कॉलेज के बाद होटल में वेट्रेस के तौर पर काम की शुरुआत की थी पर उन्हें जल्द ही एहसास हो गया था कि ये जॉब उनके लिए नहीं बनी। लोगों ने उन्हें कहा कि वे बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद 19 साल की उम्र में एल्सा ने Only Fans के लिए बतौर वेबकैम गर्ल काम शुरू कर दिया।

25

यहां एल्सा की किस्मत चमक गई। अपने हॉट वीडियोज से उन्होंने लोगों को रिझाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हो गई। महज 19 साल की उम्र में एल्सा ने इतनी कमाई कर ली कि ब्रिटेन के यॉर्कशायर में 2 करोड़ रु (लगभग 2 लाख पाउंड) की कीमत का एक आलीशान घर खरीद लिया।

35

अब 21 साल की हो चुकी एल्सा दुनियाभर की सैर करते हुए अपना काम कर रही हैं। वे थाईलैंड, बैंकॉक, ग्रीस, पोलैंड, नीदरलैंड्स आदि देशों में अपने दोस्तों के साथ ट्रैवल करती रहती हैं। वहीं उन्होंने दावा किया कि अब वे सालाना 3 करोड़ रु से ज्यादा कमा लेती हैं।

45

एल्सा ने बताया कि वे ब्रिटेन पहुंचकर 3 करोड़ रु का एक दूसरा घर भी खरीदने वाली हैं।

55

एल्सा बताती हैं कि उनके पेड कस्टमर्स में कई सिलेब्रिटी व स्पोर्ट्स स्टार्स भी शामिल हैं, जो उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी करते हैं। वे कहती हैं कि उनके इस काम का उनके परिवार ने जमकर विरोध किया, उन्हें कई लोग ‘गंदा काम करने वाली लड़की’ भी कहते हैं। पर उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Recommended Stories