क्या फेक वैक्सीन लगवाने की वजह से मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी? एक दिन पहले कहा था- मैं बिल्कुल ठीक हूं

Published : Jun 26, 2021, 04:21 PM IST
क्या फेक वैक्सीन लगवाने की वजह से मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी? एक दिन पहले कहा था- मैं बिल्कुल ठीक हूं

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिमी को डिहाइड्रेशन और पेट में ऐंठन की दिक्कत हो रही है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है और उनका घर पर इलाज चल रहा है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत है। उसकी देखभाल करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उसकी तबीयत फेक वैक्सीन की वजह से खराब हुई है या नहीं, ये नहीं बताया जा सकता है क्योंकि उन्हें पहले से ही लीवर की दिक्कत है। 

कोलकाता. टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत शनिवार को कुछ खराब बताई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें डिहाइड्रेशन और पेट में दर्द की दिक्कत हुई। कुछ दिनों पहले मिमी वैक्सीन फेक वैक्सीन का शिकार हुई थीं। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने खुद बयान दिया था कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन एक दिन बाद उन्हें पेट में दर्द होने लगा है।

फेक वैक्सीन से तबीयत खराब हुई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिमी को डिहाइड्रेशन और पेट में ऐंठन की दिक्कत हो रही है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है और उनका घर पर इलाज चल रहा है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत है। उसकी देखभाल करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उसकी तबीयत फेक वैक्सीन की वजह से खराब हुई है या नहीं, ये नहीं बताया जा सकता है क्योंकि उन्हें पहले से ही लीवर की दिक्कत है। 

नकली IAS बन दिया धोखा
जादवपुर से सांसद मिमी चक्रवर्ती को देबंजन देब नाम के शख्स ने नकली IAS बनकर धोखा दिया। उसने फेक वैक्सीनेशन कैंप लगाया था, जिसमें मिमी को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया। मिमी ने वहां पर वैक्सीन भी लगवाई। लेकिन जब वैक्सीन लगवाने के बाद कोई मैसेज नहीं आया तो उन्हें शक हुआ। फिर जांच हुई तो कैंप फेक निकला। 
 
शुक्रवार को कहा था- घबराने की जरूरत नहीं
कोलकाता में मंगलवार को फर्जी कोविड सेंटर में वैक्सीन लगवाने की शिकार टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने शुकवार को कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है और वह ठीक हैं। टीएमसी सांसद उन 200-250 लोगों में से एक हैं, जो कोलकाता में एक फर्जी IAS अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे फेक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के शिकार हुए हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार