
नई दिल्ली। अच्छी लंबाई पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। शुरू से कसरत और स्वस्थ्य भोजन और भी सभी जरूरी जतन, मगर परफेक्ट लंबाई की खुशी बहुत कम लोगों को ही मिल पाती है। हालांकि, जिन लोगों की लंबाई बढ़ जाती है, उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक परिवार है, जिसके हर सदस्य की लंबाई करीब 6 फुट है। यह लंबाई उनके लिए तारीफ की वजह भी बनती है और कई बार समस्याओं की वजह भी।
एक अच्छी पर्सनाल्टी के लिए लंबाई बेहद जरूरी है। कई प्रोफेशन ऐसे होते हैं, जो अच्छी लंबाई की डिमांड करते हैं। इस बीच, एक परिवार ऐसा भी है, जिसके हर सदस्य की लंबाई 6 फुट या इससे थोड़ी अधिक है। परिवार में माता-पिता और दो बच्चे हैं। जब ये सभी एक साथ कहीं बाहर निकलते हैं, तो लोगों की नजर उन पर ठहर जाती है, मगर यही लंबाई उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं खड़ी कर देती हैं। यह परिवार है विकी गॉल्सवर्दी का। यह परिवार इंग्लैंड के लीसेस्टर में रहता है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: रितिक रोशन के गाने पर 'रॉकस्टार' आंटी ने किया ऐसा डांस, आने वाले दिनों की सेलेब्रिटी है ये मैडम!
मनपसंद कपड़े नहीं मिलते, कई औैर परेशानियां
विकी अपने घर में सबसे छोटी 6 फुट की हैं। उनके पति टॉम की लंबाई 6 फुट 6 इंच है, जबकि 19 साल की बेटी एमिली की लंबाई 6 फुट 2 इंच और 17 साल के बेटे डेनियल की लंबाई 6 फुट चार इंच है। परिवार की लंबाई की वजह से उन्हें अपनी नाप के मनपसंद कपड़े नहीं मिलते। जहां घर लिया उसका दरवाजा छोटा था, दरवाजे तोड़कर ऊंचा कराना पड़ा। इसके अलावा भी उन्हें रोज की जिंदगी में परेशानियां होती है।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर हुआ दूल्हा-दुल्हन का विवाद, वर ने की वधू की पिटाई, जानें किस बात पर शुरू हुई लड़ाई, देखें Viral Video
मजबूरी में पुरुषों वाले ट्राउजर पहनती है बेटी
अब अपने घर में उन्होंने जो काम अपने लिए कराए, वे उनके घर आने वाले मेहमानों के लिए फिट नहीं बैठते। जैसे, किचन काउंटर, बाथरूम में शीशा, वॉशबेसिन। विकी के मुताबिक, टॉम और डेनियल को अपने साइज के कपड़े नहीं मिलते। वहीं, एमिली को मजबूरी में पुरुषों वाले ट्राउजर पहनने पड़ते हैं। यही नहीं, उन्हें कार खरीदनी थी और इसके लिए उन्हें काफी रिसर्च करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: इस महिला को अजीब बीमारी! पसीना, रोना और नहाना किसी सजा से कम नहीं, तरल पदार्थ छूते ही शरीर पर हो जाते हैं घाव
यह भी पढ़ें: अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो, दूल्हा और पंडित जी मंडप में कर रहे थे इंतजार, दुल्हन की हरकतें देख सबको आई हंसी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News