चंडीगढ़ के मशहूर रेस्त्रां में शख्स ने खाने को छोला-भटूरा मंगाया था। वेटर ने ऑडर में जो दिया, उसके बाद तो शख्स का दिमाग घूम गया। खाने का सैंपल अब स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है।
नई दिल्ली। अक्सर लोग बाहर होते हैं और घर से खाकर नहीं निकले तो भूख लगती है। अच्छा और सुरक्षित खाना मिले, इसके लिए अच्छे रेस्त्रां का रुख किया जाता है। बीते मंगलवार की शाम एक शख्स ने भी ऐसा ही किया। मगर उसके साथ जो हुआ, इसके बाद वह बाहर खाने के लिए कई बार सोचेगा।
चंडीगढ़ में एक शख्स को भूख लगी तो वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में स्थित एलांटे मॉल गया। यहां मशहूर रेस्त्रां सागर रत्ना था। उसने छोले-भटूरे का ऑर्डर दिया। कुछ देर बाद वेटर प्लेट लेकर आया। भूख जोरों की लगी थी, तो उसने फटाफट खाना शुरू किया। मगर कुछ बाइट खाने के बाद जब उसने भटूरे का एक और टुकड़ा उठाकर छोले में रखा, तभी उसे उसमें छिपकली दिख गई। दावा किया जा रहा है कि यह छिपकली अभी जिंदा थी और भटूरे में थी।
यह मशहूर रेस्त्रां है, यहां ऐसा होना कोई साधारण बात नहीं
इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। उउसने फोटो खींची और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग तक भी। हर विभाग से अलग-अलग टीम आई, सैंपल लिए और उसे जांच के लिए भेज दिया है। चूंकि यह एक मशहूर रेस्त्रां है और यहां ऐसी घटना होना कोई साधारण बात नहीं। ऐसे में इस रेस्त्रां और यहां की टीम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
भाजपा नेता ने कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया
इस मामले को स्थानीय भाजपा नेता रवि राणा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बीते 14 जून को चंडीगढ़ के एलांटे मॉल में स्थित सागर रत्ना रेस्त्रां में एक भयानक अनुभव हुआ। यहां खाने में जिंदा छिपकली मिली। यह भटूरे के अंदर थी। इस बारे में उन्होंने डीजीपी चंडीगढ़ को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराने और सैंपल लेने की अपील की है। इस पोस्ट को उन्होंने भाजपा नेता किरण खेर के अलावा एक और को टैग किया है।