रेस्त्रां में शख्स ने खाने को छोला-भटूरा मंगाया, वेटर ऑर्डर लेकर आया, मगर छोले में जो दिखा उससे मच गया हंगामा

चंडीगढ़ के मशहूर रेस्त्रां में शख्स ने खाने को छोला-भटूरा मंगाया था। वेटर ने ऑडर में जो दिया, उसके बाद तो शख्स का दिमाग घूम गया। खाने का सैंपल अब स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है। 

नई दिल्ली। अक्सर लोग बाहर होते हैं और घर से खाकर नहीं निकले तो भूख लगती है। अच्छा और सुरक्षित खाना मिले, इसके लिए अच्छे रेस्त्रां का रुख किया जाता है। बीते मंगलवार की शाम एक शख्स ने भी ऐसा ही किया। मगर उसके साथ जो हुआ, इसके बाद वह बाहर खाने के लिए कई बार सोचेगा। 

चंडीगढ़ में एक शख्स को भूख लगी तो वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में स्थित एलांटे मॉल गया। यहां मशहूर रेस्त्रां सागर रत्ना था। उसने छोले-भटूरे का ऑर्डर दिया। कुछ देर बाद वेटर प्लेट लेकर आया। भूख जोरों की लगी थी, तो उसने फटाफट खाना शुरू किया। मगर कुछ बाइट खाने के बाद जब उसने भटूरे का एक और टुकड़ा उठाकर छोले में रखा, तभी उसे उसमें छिपकली दिख गई। दावा किया जा रहा है कि यह छिपकली अभी जिंदा थी और भटूरे में थी। 

Latest Videos

 

 

यह मशहूर रेस्त्रां है, यहां ऐसा होना कोई साधारण बात नहीं 
इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। उउसने फोटो खींची और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग तक भी। हर विभाग से अलग-अलग टीम आई, सैंपल लिए और उसे जांच के लिए भेज दिया है। चूंकि यह एक मशहूर रेस्त्रां है और यहां ऐसी घटना होना कोई साधारण बात नहीं। ऐसे में इस रेस्त्रां और यहां की टीम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

 

 

भाजपा नेता ने कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया
इस मामले को स्थानीय भाजपा नेता रवि राणा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बीते 14 जून को चंडीगढ़ के एलांटे मॉल में स्थित सागर रत्ना रेस्त्रां में एक भयानक अनुभव हुआ। यहां खाने में जिंदा छिपकली मिली। यह भटूरे के अंदर थी। इस बारे में उन्होंने डीजीपी चंडीगढ़ को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराने और सैंपल लेने की अपील की है। इस पोस्ट को उन्होंने भाजपा नेता किरण खेर के अलावा एक और को टैग किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था 

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़