प्यार चढ़ा परवान तो पिता की दुल्हन बन गई बेटी, मुस्लिम होकर भी लगाया सिंदूर

Published : Sep 18, 2024, 11:53 AM ISTUpdated : Sep 18, 2024, 05:13 PM IST
प्यार चढ़ा परवान तो पिता की दुल्हन बन गई बेटी, मुस्लिम होकर भी लगाया सिंदूर

सार

सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका बेटे ने विरोध किया है. बेटी का कहना है कि वह अपने पिता से प्यार करती है और उनसे शादी करना चाहती है.

यह एक पिता और बेटी की प्रेम कहानी है. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस शादी का विरोध करते हुए बेटे ने एक यूट्यूबर को फोन कर इसका वीडियो बनाने को कहा था, जिसके बाद यह मामला सामने आया. हैरानी की बात यह है कि बेटी भी पूरे मन से अपने पिता से शादी करने को राजी हो गई! उसने बताया कि वह अपने पिता से प्यार करती है. इस वीडियो की शुरुआत में यूट्यूबर पूछता है कि क्या आप दोनों मुस्लिम हैं, जिस पर दोनों हां में जवाब देते हैं. इसके बाद यूट्यूबर सवाल करता है कि फिर कुमकुम-सिंदूर क्यों लगाया है? तब सच्चाई सामने आती है. दरअसल, युवती की माँ हिन्दू थीं. उसे हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी करने की इच्छा थी. इसलिए उसने कुमकुम-सिंदूर लगाया है, ऐसा उसके पिता ने बताया. 

वीडियो में आगे पिता और बेटी दोनों ने बताया कि वे निकाह करना चाहते हैं. गौरतलब है कि पिता की यह दूसरी शादी है. वीडियो में दिख रहा युवक, पिता की पहली पत्नी का बेटा है. उसकी मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी की थी. लेकिन शादी के वक्त महिला पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी थी. शादी के वक्त बेटी महज पाँच साल की थी. रिश्ते में दोनों बाप-बेटी हैं. लेकिन उनका खून का रिश्ता नहीं है, ऐसे में शादी करने में क्या हर्ज है, यह पिता का तर्क है. बेटी की भी मुझसे शादी करने की इच्छा थी, ऐसा उन्होंने कहा. इस शादी का बेटे ने विरोध किया है. उसका कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है. रिश्ते में दोनों बाप-बेटी हैं. समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. उसने यूट्यूबर से गुहार लगाई कि वह उन्हें समझाए और इस शादी को रुकवाए. लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे.

 

आखिर में यूट्यूबर ने युवती से पूछा कि उसे अपने पिता से प्यार कैसे हुआ. इस पर उसने कहा कि उसे अपने पिता के कामों को देखकर खुशी होती थी. शादी करने में क्या गलत है, ऐसा उसने सवाल किया. कुल मिलाकर इस शादी को लेकर अब खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि माता-पिता और बच्चों के बीच के इस प्रेम संबंध को ईड़िपस कॉम्प्लेक्स (Oedipus complex) कहा जाता है. आपने ग्रीक पौराणिक कथाओं में ईड़िपस की कहानी सुनी होगी. उसे बताया गया था कि वह अपने पिता की हत्या करेगा, इसलिए उसके पिता ने उसे त्याग दिया था. ईड़िपस को अपने माता-पिता के बारे में कुछ नहीं पता था. एक बार पिता-पुत्र के बीच युद्ध हुआ और ईड़िपस ने अपने पिता की हत्या कर दी. उस समय की परंपरा के अनुसार, राजा को हराने के बाद उसकी पत्नी से विवाह करना होता था. ईड़िपस ने भी ऐसा ही किया. उसे यह नहीं पता था कि वह उसकी माँ है. बाद में उसके बच्चे भी हुए. फिर एक दिन दोनों को सच्चाई का पता चला. उस वक्त ईड़िपस के अंदर जो मानसिक विकार पैदा हुआ, उसे फ्रायड ने 'ईड़िपस कॉम्प्लेक्स' नाम दिया.

  

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर