सफेद शेर का दिल जीत लेने वाला सीन हुआ वायरल, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती एक विशाल सफेद शेर को दुलार करती नजर आ रही है।

सिंह अपनी शक्ल से ही देखने वालों में, खासकर इंसानों में डर पैदा करते हैं. उनका ताकतवर शरीर, लंबे बाल, नुकीले दांत और नाखून इंसानों को डराते हैं. हम में से कई लोगों ने सोचा होगा कि काश शेरों को भी बिल्ली की तरह पालतू बनाया जा सकता. हालाँकि, बिल्ली जैसा नहीं, बल्कि एक बड़ी बिल्ली जैसा दिखने वाले एक विशाल शेर को दुलार करती एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. 

फ्लोरिडा वन्यजीव अभ्यारण्य सिंगल विजन इन्कॉर्पोरेशन में पशु देखभाल करने वाली समांथा फेयरक्लोथ को अभ्यारण्य में एक सफेद शेर के साथ खेलते हुए देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. डर का नामोनिशान नहीं, घर में पली बिल्ली के बच्चे जैसा सलूक है समांथा का चिड़ियाघर के शेर के साथ. शेर भी मानो 'मैं ही घर का लाडला हूँ' इस अंदाज में समांथा से पेश आ रहा है. एक पशु-प्रेमी और उसके वन्य मित्र के बीच का यह पल वाकई दिल को छू लेने वाला था. 

Latest Videos

आम लोगों में खौफ पैदा करने वाले शेर, बाघ, चीते जैसे खूंखार जानवरों, जिन्हें इंसान वन्यजीव कहता है, उनके साथ बिना किसी दूरी के एक परिवार के सदस्य की तरह पेश आने वाले समांथा के कई वीडियो सफारीसैमी नाम के समांथा फेयरक्लोथ के इंस्टाग्राम पेज पर देखे जा सकते हैं. अनगिनत लोगों ने दिल के इमोजी के साथ वीडियो को पसंद किया. कुछ लोगों ने लिखा कि जानवरों को सताना नहीं बल्कि प्यार से समझाना चाहिए, वे भी प्यार को समझते हैं. 

सफेद शेर पैंथेरा लियो प्रजाति की एक दुर्लभ उप-प्रजाति है. हालाँकि, वे एल्बिनो नहीं हैं. ल्यूसिस्टिक हैं. यानी उनके शरीर में मेलेनिन की मात्रा भी कम होती है. ऐसे शेर आमतौर पर शुद्ध सफेद, क्रीम या सुनहरे रंग के होते हैं. आंखें हल्के पीले या नीले रंग की हो सकती हैं. वयस्क सफेद शेरों का वजन आमतौर पर 260-550 किलोग्राम तक होता है. वे समूहों में रहते हैं.  आमतौर पर ऐसे शेरों के समूह में 3-6 मादा, 1-2 नर और उनके बच्चे शामिल होते हैं. वर्तमान में सफेद शेरों को लुप्तप्राय प्रजातियों की रेड लिस्ट में शामिल किया गया है. IUCN के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया के जंगलों में केवल 300 सफेद शेर ही बचे हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी