खतरनाक स्टंट का दर्दनाक END, स्विमिंग पूल में बैकफ्लिप का Video Viral

Published : Sep 18, 2024, 10:51 AM IST
खतरनाक स्टंट का दर्दनाक END, स्विमिंग पूल में बैकफ्लिप का Video Viral

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़का घर में बने स्विमिंग पूल में बैकफ्लिप करते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर का फर्श और पूल के बीच फंस जाना इस घटना का कारण बना।

साहसिकता किसे पसंद नहीं होती. खासकर लड़के तो इसमें एक कदम आगे ही रहते हैं. लेकिन जब साहसिकता दिखाना पड़े भारी? ऐसा ही एक कारनामा करते हुए एक लड़के का वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. आमतौर पर हमारे गांव देहात में नहाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुएं में लोग तरह-तरह के करतब दिखाते हैं. दो मलकम मारकर फिर पानी में छलांग. कुएं के ऊपर खड़े लोगों को एक ठंडक. फिर जोश. शुभम. लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक बच्चा घर में बने स्विमिंग पूल में बैकफ्लिप करता दिख रहा है.  इसका दुखद अंत हुआ. . 

अमेरिकास गॉट नो टैलेंट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में एक लड़का घर में बने स्विमिंग पूल में बैकफ्लिप करने के लिए तैयार होता दिख रहा है. इसके बाद वह पीछे की ओर छलांग लगाता है. इस दौरान ज्यादा झुकने के कारण उसका सिर स्विमिंग पूल और फर्श के बीच लगे लकड़ी के पट्टों के बीच फंस जाता है. सिर बाहर न निकल पाने के कारण बच्चे का शरीर पूल में गिर जाता है और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. उत्साह से भरी यह शुरुआत आखिर में दुखद अंत के साथ खत्म हुई. 

 

वीडियो के नीचे कई लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा पूल किसने बनवाया. कुछ ने पूछा कि आखिर फर्श और पूल के बीच इतना बड़ा गैप क्यों छोड़ा गया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इसी गैप की वजह से बच्चे की जान बच गई. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो पूल में कूदने से भी ज्यादा आकर्षक था.' एक अन्य ने लिखा, ‘जो होना था, उसमें सबसे अच्छा यही हुआ'।

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी