पति करता था हद से ज्यादा Care, पत्नी ने पुलिस में शिकायत, हुई गिरफ्तारी

Published : Sep 17, 2024, 09:05 PM ISTUpdated : Sep 17, 2024, 09:25 PM IST
calls without network

सार

जापान में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को दिन में लगभग 100 बार फोन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पत्नी ने ब्लैंक कॉल से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पता चला कि कॉल करने वाला उसका पति ही था।

वायरल न्यूज । पति- पत्नी के बीच अक्सर दिन में कई बार बात होती है। दोनों कामकाजी हों, तब भी वे बीच-बीच में एक दूसरे का हाल जानने के लिए कॉल करते रहते हैं । दरअसल अपने पार्टनर को नजरअंदाज करना गलत है, क्योंकि इससे रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं। लेकिन बहुत ज़्यादा केयर से भी आपका लाइफ पार्टनर परेशान हो सकता है। ऐसा ही मामला जापान में सामने आया है।

दिन भर बजता रहता था फोन

जापान का एक शख्स अपनी पत्नी को दिन में करीब 100 बार फोन करता था। इतना ही नहीं जब वाइफ कॉल रिसीव नहीं करती थी, या कोई जवाब नहीं देती थी तो शख्स ने अंजान नंबरों से अपनी पत्नी को कॉल करता था । ये शख्स ने अपनी पत्नी को इतनी बार फोन करता था कि वह नाराज हो गई। वहीं इसके अलावा ब्लैंक कॉल से तो वो बेहद टेंशन में रहने लगी थी।

 ब्लैंक कॉल से परेशान हो गई थी जापानी महिला

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के अमागासाकी शहर निवासी 38 साल का शख्स अपनी पत्नी को दिन में करीब 100 बार फोन करता था। जैसे ही महिला फोन उठाती, वह बिना कुछ कहे फोन काट देता। कई हफ़्तों तक ऐसी कॉल आने के बाद जापानी महिला ने इसका बारे में जानकारी जुटानी की कवायद शुरु की । इस दौरान उसने महसूस किया किया कि जब वह घर पर होती थी या अपने पति के साथ होती थी, या उनके फोन पर वीडियो गेम खेलती थी तो कभी कॉल नहीं आती थी। इस वजह से उसका शक अपने पति पर बढ़ गया ।

 महिला को इस वजह से हुआ पति पर शक

इसके बाद इस 31 साल की महिला ने पुलिस को शिकायत करने का फैसला किया। उसने पुलिस से ब्लैंक कॉल के पीछे अपने पति का हाथ होने का शक भी जताया था। इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले का पता लगाने की कवायद शुरु की। सायबर सेल ने जल्द ही पता लगा लिया कि इसके पीछे उसका पति ही है। 4 सितंबर को आरोपी पति को जापान के स्टॉकिंग विरोधी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पति करता था हद से ज्यादा केयर

जपाानी शख्न्स ने पूछताछ में बताया है कि वह अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता है, उसे चौबीसों घंटों उसकी चिंता सताती हैं कि वो ठीक है या नहीं। इस वजह से वो केवल उसकी आवाज सुनने के लिए फोन करता था।

ये भी पढ़ें- 

समंदर में दौड़ाई Bike, पूरा राउंड लगाकर आया वापस, आंखों पर भरोसा करना भी मुश्किल

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video