ये है पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी: फादर्स डे पर हो रही वायरल, लाखों ने देखी और हजारों ने पसंद किया

Father's Day 2022: पिता के प्यार और सम्मान में आज रविवार, 19 जून को पूरी दुनिया फादर्स डे (Father's Day) मना रही है।सभी इस दिन को अपने-अपने हिसाब से खास तरीके से मनाते हैं। इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 7:01 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह सीन किसी ग्रामीण इलाके में रेलवे ट्रैक का है। अलग-अलग ट्रैक पर दो ट्रेन विपरित दिशा में गुजर रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ही ट्रेन से एक-एक शख्स गेट पर खड़े हैं। सोशल मीडिया पर इसे पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी बताया जा रहा है।

वैसे यह वायरल तस्वीर भारत की नहीं है। यह तस्वीर बांग्लादेश रेलवे की है। तस्वीर में दिख रहे दोनों शख्स पिता-पुत्र हैं। पिता बांग्लादेश रेलवे में गार्ड हैं, जबकि पुत्र बांग्लादेश रेलवे में ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई। यह सेल्फी तब ली गई, जब दोनों ही ड्यूटी पर थे और अलग-अलग ट्रेन में अलग-अलग दिशा में यात्रा कर रहे थे। 

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही यह सेल्फी
सोशल मीडिया पर इस सेल्फी की खूब तारीफ हो रही है। सुरेश कुमार नाम के ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग इस तस्वीर को पसंद कर चुके हैं। वहीं, करीब साढ़े पांच हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। बहुत से लोगों ने इस तस्वीर पर दिलचस्प कमेंट भी दिए हैं।  इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है- अजब-गजब सेल्फी, पिता रेलवे में गार्ड है और बेटा टीटी है। जब दोनों की ट्रेन अगल-बगल से गुजरी तो एक सेल्फी का लम्हा बन गया। इसके साथ दिल का इमोजी भी लगाया गया है। मगर इस तस्वीर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात हम आपको अब बताने जा रहे हैं। 

करीब तीन साल पहले क्लिक की गई थी यह सेल्फी
यह तस्वीर भले ही सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है, मगर यह करीब तीन साल पुरानी है। सोशल मीडिया पर सर्च में यह तस्वीर 15 मई 2019 को फेसबुक पर पोस्ट की हुई मिली। यह तस्वीर सेल्फी में दिख रहे टीटीई वाशिबुर रहमान शुवो के फेसबुक प्रोफाइल में 15 मई 2019 को पोस्ट की हुई दिखी। वह बांग्लादेश रेलवे में टीटीई हैं और उस दिन ड्यूटी पर थे। जिस ट्रेन में रहमान सवार थे, जब वह फूलबाड़ी स्टेशन पर पहुंची, तब दूसरे ट्रैक पर एक ट्रेन पहले से गुजर रही थी। इस ट्रेन के गार्ड रहमान के पिता थे और उन्होंने जैसे ही कुछ दूरी से उन्हें देखा, तुरंत अपना मोबाइल निकाला और सेल्फी क्लिक कर ली। 
 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था 

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts