ऑफिस मीटिंग में झूमकर नाचने लगी फीमेल एम्पलाई, ऐसा था Colleague का रिएक्शन

ऑफिस के एक्टिविटी में महिला कर्मचारी ने 'रंगरेज' गाने पर शानदार डांस पेश किया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। Colleague ने उसे एनकरेज करते हुए जमकर तारीफ की है। 

ट्रेडिंग डेस्क, female employee dances in office video goes viral। ऑफिस में HR डिपार्टमेंट समय-समय पर कुछ ना कुछ एक्टविटी करता रहता है। जिससे एम्प्लॉई का स्ट्रेस कम किया जा सके। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फीमेल कर्मचारी डांस करती दिख रही हैं। एक टेबल के चारों तरफ उसके Colleague बैठे चीयर कर रहे हैं। वहीं लड़की शानदार मूव्स दिखाती हुई नज़र आ रही है। लास्ट में सभी लोग ताली बजाकर उसे एनकरेज करते हैं।

भाग मिल्खा भाग के गाने रंगरेज पर किया जोरदार डांस

Latest Videos

_anjaliii_patwal_ के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में फीमेल एंप्लाई व्हाइट पुल स्लीव टॉप और ब्लैक लेगी में नज़र आ रही हैं। बैक ग्राउंड में रंग दे रंग मुझको रंग दे ( भाग मिल्खा भाग फिल्म का सॉन्ग ) बज रहा है। जिसपर ये लड़की डांस शुरु करती है। एक छोटी सी जगह पर ये ग्रेसफुल और एनर्जेटिक डांस करती हैं। अंत में वो सबको नमस्ते करती है । इसके बाद टेबल के पीछे बैठ मेल-फीमेल क्लैपिंग करते उसे चीयर करते हैं।

 

 

रिज्यूमे में डांस को लिखा था हॉवी

ऑफिस की फ्लोर पर इस एंप्लाई का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर एक नोट भी लिखा है, "POV: You wrote 'dance' as your hobby on your resume, and now your first team meeting looks like this । यूजर्स ने इस पोस् परट जमकर कॉमेन्ट किेए हैं। एक शख्स ने इस पर लिखा- Only truth in resume....दूसरे यूजर ने लिखा, यदि किसी की हॉबी बॉक्सिंग हो तो क्या होगा । कुछ समय पहले हाल ही में शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक आठ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस 4.48 लाख लोगों ने लाइक भी किया है।

ये भी पढ़ें- 
linkedin पर Hiring की एक Horror Story, कैंडीडेट ने कंपनी की मालकिन को दी गाली

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News