
इंग्लैंड। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने सभी मंत्रियों के साथ सरकार से इस्तीफा दे दिया है। यह पूरा घटनाक्रम उनके करीब तीन साल तक 10, डाउनिंग स्ट्रीट (पीएम आवास) में रहने के बाद हुआ है। बोरिस जॉनसन और उनके मंत्रियों के इस्तीफे के बाद से यह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है। देश-विदेश में ब्रिटेन के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा बनी हुई है। लोगों के कमेंट की बाढ़ सी आई हुई है।
ऐसे में फेविकोल भी धूमधड़ाके के साथ इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त कर रहा है। यह सुझाव, राय या फिर कह लें नसीहत एक पुराने क्रिएटिव के जरिए दी जा रही है, जिसने ऑनलाइन यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, फेविकोल ने जॉनसन और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद इस बार फिर अपने पुराने क्रिएटिव ट्वीट को री-वॉयर किया है, जिसे इसने वर्ष 2020 में ब्रिटेन में आए राजनीतिक संकट के समय अपनी सलाह के साथ पोस्ट किया था।
2020 का क्रिएटिव पोस्ट रीवॉयर किया एड्हेसिव ब्रॉन्ड ने
इस पोस्ट में फेविकोल ने ब्रिटिश राजशाही परिवार के ताज की तस्वीर को रखते हुए लिखा है, प्रिय राजशाही परिवार.. आपको कोहिनूर नहीं..फेविकोल ले जाना चाहिए था। (पोस्ट के मुताबिक, ब्रिटिश शाही परिवार को भारत से कोहिनूर की जगह फेविकोल ले जाना चाहिए था, जिससे वहां मजबूत जोड़ बना रहे और प्रिंस हैरी व मेघन मर्केल महल छोड़कर नहीं जाते और न ही राजशाही परिवार टूटता।)
शाही परिवार से- परिवार अटूट रहता, बोरिस से- एक बार फिर वहीं मैसेज
एड्हेसिव ब्रांड फेविकोल ने यह क्रिएटिव पोस्ट प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल द्वारा शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के तौर पर अपना पद छोड़ने के निर्णय के बाद पोस्ट किया था। इसमें लिखा है, फेविकोल हॉट टू सस-एक्स नहीं होता और परिवार अटूट रहता यानी परिवार टूटता नहीं। इसी कांसेप्ट को फेविकोल ने इस बार भी ट्विस्ट करते हुए उसी क्रिएटिव पोस्ट को नए कैप्शन के साथ शेयर किया है। इसमें लिखा है, (बोर) इस बार हम फिर कहेंगे यानी हम एक बार फिर अपनी बात को दोहराएंगे।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News