कोबरा की इस बार पानी में हो गई नेवले से भिड़ंत, पहले सांप भारी पड़ा.. मगर नेवले के एक दाव ने जंग पलट दी

सांप और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, यह लड़ाई जमीन पर नहीं हो रही है बल्कि, पानी में हो रही है और हर बार की तरह नेवला यहां भी जीत जाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। यह बताने की शायद जरूरत नहीं कि किंग कोबरा धरती के सबसे जहरीले सांप में से एक है। पलभर में यह किसी जीव को मारने में सक्षम है। हालांकि, नेवले के सामने यह टिक नहीं पाता। अब तक जमीन पर सांप और नेवले की लड़ाई तो हम सभी ने संभवत: देखी ही होगी और नेवला भारी पड़ता नजर आता है, मगर पानी में यह लड़ाई हो तो कौन जीतेगा, क्या इस पर आपने कभी विचार किया है। 

फिलहाल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा और नेवले की लड़ाई पानी में हो रही है। धरती की तरह नेवला यहां पानी में भी किंग कोबरा पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। नेवले की बात करें तो छोटे पैरों वाला यह स्तनपायी अक्सर सांप से जीत जाता है। इस बार जो वीडियो सामने आया है वह अब तक के देखे गए वीडियो से बिल्कुल अलग है। सांप और नेवले की यह लड़ाई मिट्टी से भरे पानी में हो रही है, जिसमें दोनों ही स्लिप भी खूब कर रहे हैं। 

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया पर हाल ही में विंड एनिमिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल से पोस्ट  किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, मोंगूज वर्सेज कोबरा यानी नेवला बनाम कोबरा। वीडियो को मूल रूप से फूलचंद नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया था। इस वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि नेवला किंग कोबरा से भयंकर लड़ाई कर रहा है। सांप नेवले का खदेड़ने के लिए आगे बढ़ता है, मगर नेवला सांप को एक बार अपने जबड़े में फंसा लेता है और यहीं से लड़ाई पलट जाती है। 

कोबरा को गोता लगाना और सांस रोकना सीखना होगा 
इसके बाद नेवला सांप पर हावी हो जाता है और घायल किंग कोबरा धीरे-धीरे पीछे की ओर जाने लगता है। हालांकि, कुछ देर तक मैदान में किंग कोबरा जूझने की हिम्मत दिखाता है, मगर अंतत: वह भाग जाता है। शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को करीब दो लाख बार देखा गया है। वहीं, 16 हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए हैं और पसंद किया है। लड़ाई को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। उन्होंने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, कोबरा को गोता लगाना और सांस रोकना सीखना होगा। नेवले आमतौर पर ऐसे मुकाबले जीत जाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, इससे पहले मैंने इस तरह कोबरा को नहीं देखा है। यह काफी स्लो है। नेवले ने अच्छी लड़ाई लड़ी। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh