Old Goa में चर्च के बाहर हंगामा, टूरिस्ट ने गार्ड्स पर चलाई चप्पल, इस वजह से हुआ विवाद

Published : Mar 12, 2023, 04:05 PM IST
old goa video

सार

कुछ टूरिस्ट ओल्ड गोवा के बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च (Basilica Of Bom Jesus Church) के बाहर हंगामा कर देते हैं और महिला टूरिस्ट गार्ड्स पर चप्पल चला देती है।

वायरल डेस्क. आपने कई बार टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों और वहां के स्थानीय लोगों के बीच झगड़े की खबरें देखी होंगी। कई बार स्थानीय लोगों की वजह से पर्यटक उनपर भड़क जाते हैं, तो कई बार पर्यटकों की हरकतों की वजह से विवाद हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें कुछ टूरिस्ट ओल्ड गोवा के बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च (Basilica Of Bom Jesus Church) के बाहर हंगामा कर देते हैं और महिला टूरिस्ट गार्ड्स पर चप्पल चला देती है।

क्या है पूरा मामला?

इस वीडियो को @Herman_Gomes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में एक महिला व उसका साथी गार्ड्स से बहस करते नजर आते हैं। महिला का साथी गार्ड्स को चिल्लाते हुए कहता है कि उसने उसकी साथ को टच क्यों किया। वहीं महिला इसी दौरान चप्पल उतारकर एक गार्ड को दे मारती है और कहती है कि ‘तूने मेरे सिर पर कैसे मारा’? इसी बीच एक गार्ड कहता है कि इन लोगों ने मां-बहन की गाली दी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ये विवाद चर्च में एंट्री को लेकर शुरू हुआ था। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : केरल में चर्च की दीवार से जा भिड़ी तेज रफ्तार बस, सामने आया खौफनाक वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वरमाला डालते ही दूल्हे के साथ कांड? वायरल वीडियो में देखें दुल्हन का रिएक्शन
गाय को चिकन खिलाते वायरल हुआ वीडियो! Influencer से किसने कराया ये काम, जानें फिर क्या हुआ