
कभी-कभी हमारी आंखें ही हमें धोखा दे सकती हैं। किसी भी वस्तु को गौर से देखने पर उसमें कई चिन्ह, आकृतियां नज़र आ सकती हैं। कुछ कलाकार ऐसी ही तस्वीरें बनाते हैं। कला प्रेमी ऐसी पेंटिंग्स के लिए भारी रकम चुकाते हैं। आम लोगों को वो सिर्फ़ एक पेंटिंग लगती है। लेकिन कला प्रेमी के लिए वो एक नया संसार होती है। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं।
आजकल ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है। ऐसी तस्वीरों में एक से ज़्यादा आकृतियाँ होती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो आपकी आँखों को चुनौती देती है। इस तस्वीर में सात लोग और एक बिल्ली है। जिन्हें सिर्फ़ 10 सेकंड में ढूंढना है।
वायरल हो रही तस्वीर में सफ़ेद कागज़ पर काली स्याही से लकीरें खींची हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर को गौर से देखने पर उसके भीतर एक-एक करके आकृतियाँ दिखाई देती हैं। लेकिन 10 सेकंड में सात लोगों और बिल्ली को ढूंढ पाना मुश्किल काम है, ऐसा कई लोगों का मानना है।
Instagram पर t_le_chic नाम के अकाउंट से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है। कई लोगों ने लिखा कि हमें सिर्फ़ छह लोग और एक बिल्ली दिख रही है। हमें एक व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है। हमें तो वो छह लोग भी नहीं दिख रहे हैं। 10 सेकंड में ये संभव ही नहीं है। आपने ये चुनौती कैसे पूरी कर ली, ये भी पूछा गया है।
आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन व्यक्तित्व परीक्षण जैसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इन तस्वीरों में कई आकृतियाँ होती हैं। कई तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बनाई जाती है। इस तस्वीर को गौर से देखने पर उसमें छिपी हुई तस्वीरें दिखाई देती हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News