क्या आप भी करते हैं खूब फूड ऑर्डर, ये पैरोडी सॉन्ग नहीं करना मिस

फूड डिलीवरी के प्रति बढ़ते अट्रेक्शन को दर्शाता एक मजेदार पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कनिका गुप्ता और रोहित चट्टोपाध्याय द्वारा गाया गया यह गाना जस और मिक्ससिंह के पॉप्युलर सॉन्ग "सुनियां सुनियां" का रिक्रिएटेड वर्जन है।

वायरल डेस्क, food delivery addiction parody song suniyan viral । फूड डिलीवरी अब एक एडिक्शन बनती जा रही है। इसको लेकर एक बेहद अट्रेक्टिव पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो म्यूजिक लवर को खूब पसंद आ रहा है। कनिका गुप्ता और रोहित चट्टोपाध्याय ने इंस्टाग्राम पर इस क्रिएटिव पैरोडी को शेयर किया है। इसमें  बड़े प्यार से यूथ की आदतों पर तंस कसा गया है। जो नई जनरेशन को भी पसंद आ रहा है।  

"सुनियां सुनियां" पर मजेदार पैरोडी सॉन्ग  

Latest Videos

जस और मिक्ससिंह ( Juss and MixSingh ) के बेहद पॉप्युलर सॉन्ग "सुनियां सुनियां" के फूड डिलीवरी पर रिएक्रिएट वर्जन बेहद शानदार गाना बन गया है। हास्यपुट का इस्तेमाल इस गाने को बेहद खास बना रहा है। मौजूदा दौर में जब फास्ट फूड, इंस्टेंट फूड युवाओं की डेली रुटीन का हिस्सा बन गया है। अब घरों में आए दिन ऐसा होता है जब मेंबर फूड डिलवीरी के लिए तैयार रहते हैं। अब फटाफट भजिया, पकौड़े, मंगोड़े, सूजी, आटे का हलवा जैसे पकवान बनना बंद हो गया है। यदि हल्की-फुल्की भूख लगी है तो सीधे पिज्जा, बर्गर, नूडल्स, मेक्रोनी या ऐसे कई चाइनीज फूड आर्डर कर दिए जाते हैं। इस पर कनिका गुप्ता, रोहित चट्टोपाध्याय और टीम ने बेहतरीन पेशकश से समां बांध दिया है।

 

 

यूथ को पसंद आया सिंगर्स का ताना
फूड डिलीवरी भी एक लत की तरह हो गई है। वहीं जोस और मिक्ससिंह के ट्रैक "सुनियां सुनियां" के रिक्रिएट वर्जन ने सोशल मीडिया को हिला दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो  पर यूजर्स ने कॉमेन्ट करते हुए इसे बेतरीन कॉन्सेप्ट भी बताया है। एक यूजर ने कहा - क्या बेहतरीन क्रिएटविटी है। दूसरे ने लिखा, तरीके से ताना और गाना मारा है।

ये भी पढ़ें- 

Viral Video: खलनायक बना तिहाड़ का जेलर ! इस हरकत पर भड़का लोगों का गुस्सा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह