मेहमाननवाजी में भारतीयों का जवाब नहीं, वीडियो हुआ वायरल

Published : Nov 04, 2025, 02:17 PM IST
मेहमाननवाजी में भारतीयों का जवाब नहीं, वीडियो हुआ वायरल

सार

एक विदेशी पर्यटक डंकन मैकनॉट का वीडियो वायरल है, जिसमें वे भारतीय मेहमाननवाज़ी की प्रशंसा कर रहे हैं। एक भारतीय ने 3 दिन तक उनकी यात्रा और खाने का ध्यान रखा। मैकनॉट ने इस अनुभव को अतुलनीय बताते हुए भारत का धन्यवाद किया।

लोग अक्सर भारतीयों की मेहमाननवाज़ी के बारे में बात करते हैं। कई लोग कहते हैं कि 'अतिथि देवो भव' तो भारतीयों का मूल मंत्र है। इसी बात को साबित करता एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्ट में भारत की बेजोड़ मेहमाननवाज़ी के बारे में बताया गया है। वीडियो को 'इसके लिए भारत एक वर्ल्ड रिकॉर्ड का हक़दार है' कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। भारत घूमने वाले डंकन मैकनॉट नाम के एक युवक ने भारत में अपना अनुभव साझा किया है।

युवक का कहना है कि यात्रा के दौरान वह गौरव नाम के एक भारतीय से मिला, जिसने उसके खाने से लेकर यात्रा की सभी ज़रूरतों का ध्यान रखा और उसे भारतीय मेहमाननवाज़ी का अनुभव कराया। मैकनॉट लिखते हैं, 'भारतीयों की मेहमाननवाज़ी दुनिया में किसी और जैसी नहीं है, इसकी कोई बराबरी नहीं है। मैं तीन दिन पहले गौरव से मिला। उन्होंने मेरा स्वागत किया, मुझे खाना खिलाया'।

युवक ने अपनी यात्रा के वीडियो भी शेयर किए हैं। 'मैं उनके परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया। वह मुझे स्वर्ण मंदिर ले गए, और अब उन्होंने मेरे लिए जयपुर जाने वाली बस का भी इंतज़ाम कर दिया है। भारतीयों की मेहमाननवाज़ी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। शुक्रिया भारत' ऐसा मैकनॉट कहते हैं।

 

कई लोगों ने युवक के वीडियो पर कमेंट किए हैं। बहुतों ने माना कि मैकनॉट ने जो कहा वह सही है। वहीं, दूसरों ने भारत का सकारात्मक पक्ष दिखाने के लिए युवक की तारीफ़ की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल