ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट

Published : Nov 12, 2025, 07:20 PM ISTUpdated : Nov 12, 2025, 07:48 PM IST
Delhi auto driver

सार

दिल्ली के ऑटो ड्राइवर ने फॉर्नर महिला की मुश्किल देखते हुए उसका किराया माफ कर दिया। एक गरीब आदमी की काइंडनेस पर महिला ने  उसे तत्काल 2000 रुपए गिफ्ट किए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Delhi auto driver kindness: दिल्ली की फास्ट लाइफ में जब लोगों के पास एक- दूसरे से बात करने की फुर्सत नहीं होती, ऐसे समय सभी अपने काम और कमाई पर फोकस करते हैं। वहीं ऑटो ड्राइवर के बारे में ये कहा जाता है कि वे हर समय पैसेंजर से ज्यादा से ज्यादा पैसे निकलवाने की कवायद में लगे रहते हैं। लेकिन अभी जो घटना हम बता रहे हैं, उसमे एक ड्राइवर की दयालुता ने विदेशी महिला को प्रभावित कर दिया।

ऑटो ड्राइवर ने दिखाई सहानुभूति तो महिला हुई खुश

जिंदगी में एक ऐसे खूबसूरत मौके भी आते रहते हैं, जो समाज को पॉजिटव मैसेज देते हैं। हाल ही की एक घटना ने साबित कर दिया कि गरीब भी इंसानियत के धनी होते हैं। एक विदेशी महिला ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही थी, लेकिन उसके पास खुले भारतीय करेंसी नहीं थी। जब उसने रेंट देने में असमर्थता जताई, तो दिल्ली के एक ऑटो ड्राइवर ने बिना किसी झिझक के कहा, "कोई बात नहीं, आप रेंट मत दीजिए।" दोनों एक दूसरे की भाषा नहीं समझ पा रहे थे। लेकिन दोनों की भावनाएं पाक साफ थी। इस बीच एक  यही पर एक मीडियेटर आया और दोनों के बीच बातचीत को उसनेआसान बनाया। 

ये भी पढ़ें- 

हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

विदेशी महिला ने दिया ऑटो ड्राइवर को गिफ्ट

ऑटो ड्राइवर की यह काइंडनेस विदेशी महिला के इमोशन को छू गई। इसके बाद महिला ने आभार जताने के लिए ड्राइवर को 2000 रुपए का गिफ्ट दिया। वहीं ड्राइवर ने मुस्कुराते हुए थैंक्स कहा। महिला ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर viral हो रहा है। जो लोगों के दिलों में इंसानियत के प्रति भरोसा जगा गया। यह एक ऐसा रिश्ता था, जो सिर्फ इमोशन और सहानुभूति की भाषा समझता है, ना कि पैसों की।

 

 

ये भी पढ़ें-

KBC में अमिताभ- धर्मेंद्र ने शेयर किया मजेदार किस्सा, शोले की शूटिंग का था हिस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। कई लोगों ने इसे भारत का सम्मान बताते हुए ऑटो ड्राइवर को आदर्श बताया है।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन
ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन