विदेशी टूरिस्ट ने कराई चम्पी! ऐसे बदले चेहरे के एक्सप्रेशन, देखें वायरल वीडियो

Published : Nov 12, 2025, 06:06 PM ISTUpdated : Nov 12, 2025, 06:23 PM IST
Indian street massage

सार

Indian street massage: विदेशी अक्सर भारत में स्ट्रीट मसाज  का एक्सपीरिएंस करते हैं। वो  इस अनोखी  टेक्नीक देखकर वो दंग रह जाते हैं। सड़क किनारे एकदम सस्ते में इस मसाज से वे काफी आनंदित हो जाते हैं।  

Foreigner amazing reaction to Indian street massage: एक विदेशी टूरिस्ट ने सड़क किनारे सिर पर मसाज की थैरिपी ली, थपथपाने और स्ट्रेचिंग के अनोखे कॉम्बीनेशन के लिए मशहूर इंडियन स्ट्रीट मसाज का एक्सपीरिएंस लेने के दौरान उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे।

भारत घूमने आए युवक ने लिया चम्पी का आनंद

रैडिट पर वायरल वीडियो में इस विदेशी युवक को चम्पी कराते हुए देखा जा सकता है। पारंपरिक मसाज स्टाइल की स्किल और स्पीड पर उसे आश्चर्य होता है। स्पॉ सैलून की तुलना में बहुत कम शुल्क लेने वाला यह मसाजर कई तकनीकों का इस्तेमाल करता है, जिनमें मांसपेशियों की मसाज और प्रेशर पॉइंट पर मसाज शामिल है, जो दर्द और आनंद दोनों दे सकता है।

 


ये भी पढ़ें- 

हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

विदेश यूट्यूबर ने कराई इंडियन स्ट्रीट मसाज

यहां हम एक और वीडियो शेयर कर रहे हैं, येविदेशी भारतीय स्ट्रीट मसाज की तलाश कर रहा है। ख़ास तौर पर, भारत की सबसे पुराने ट्रेडीशन में शामिल किेए जाने वाले कॉस्मिक इंडियन हेड मसाज की, पर्यटक बताता है कि वे स्वर्गीय बाबा सेन को जानते हैं, अब कोई भी उनकी तरह मसाज नहीं कर पाएगा, लेकिन भारत में हेड मसाज हज़ारों साल पुरानी परंपरा है जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है। हर जगह ऐसा हेयरकट या शेविंग करने वाला भी होना चाहिए जो आपको रिलेक्स फील करा सके। इस दौरान उन्हें अंकल दीनदयाल शर्मा मिल जाते हैं, जो उन्हें क्लीन शेव करके प्रॉपर मसाज देते हैं।

 

हेैड मसाज से मिलता है पूरे शरीर को आराम

भारत में हेड मसाज पूरी तरह अभ्यास पर निर्भर करती है। इस काम में लगे लोगों को ये काम उन्हें विरासत में मिलता है। अपने दादा- पिता से काम सीखते हुए वे भी सिर पर चम्पी करना सीख जाते हैं। इस काम की कहीं ट्रेनिंग सेंटर नहीं है। हाथों से, मुक्के से सिर के अलग-अलग भागों को ठोंकना-पीटना, सहलाना और उसकी मालिश करना इसमें शामिल होता है। इसे कराने के बाद इंसान एकदम रिलेक्स महसूस करता है। 

ये भी पढ़ें-

KBC में अमिताभ- धर्मेंद्र ने शेयर किया मजेदार किस्सा, शोले की शूटिंग का था हिस्सा

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video