
अरामबोल: मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन गोवा में विदेशी महिला टूरिस्टों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। अरामबोल बीच पर, कुछ लोगों के एक ग्रुप ने दो विदेशी महिला टूरिस्टों को जबरदस्ती पकड़कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने जबरन महिलाओं के हाथ अपने कंधों पर रखे और बिना इजाज़त उन्हें छुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस मामले ने गोवा आने वाले टूरिस्टों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से बड़ी बहस छेड़ दी है।
महिला टूरिस्टों के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो 'हेट डिटेक्टर' नाम के एक एक्स (X) पेज पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि विदेशी महिलाओं के साथ गलत बर्ताव करने वाले भारतीय टूरिस्ट ही थे। चश्मदीदों के मुताबिक, वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और उन लोगों से फोटो डिलीट करने और माफी मांगने को कहा। साथ ही, उन्होंने घबराई हुई विदेशी महिलाओं को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
हाल ही में, गोवा आए एक परिवार के साथ बाउंसरों की बदसलूकी की एक और घटना सामने आई थी। वाराणसी के एक परिवार ने आरोप लगाया था कि बाउंसरों ने उनके साथ गलत तरीके से बर्ताव किया। इस घटना के बाद, राज्य के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एक सख्त चेतावनी जारी की थी और साफ किया था कि बाउंसरों को टूरिस्टों से जुड़े मामलों को संभालने का कोई अधिकार नहीं है। टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कहा था कि किसी भी तरह के हमले, धमकी या बुरे बर्ताव पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टूरिज्म डायरेक्टर केदार नाइक ने बताया कि हाल की घटनाओं को देखते हुए टूरिस्ट पुलिस को दिन-रात गश्त बढ़ाने और खास जगहों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। केदार नाइक ने विदेशी महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी की निंदा की। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ये गोवा के कल्चर के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और राज्य में एक सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News