
133 cars were involved in the accident: अमेरिका के टेक्सास राज्य के फोर्ट वर्थ (Fort Worth, Texas) में I-35W हाइवे पर एक के बाद एक 133 कारें हादसे का शिकार हो गईं। यह घटना फ़रवरी 2021 की हैस लेकिन इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। यह घटना फ़रवरी 2021 मेंहुई थी, जहाँ बर्फ़ीली और फिसलन भरी सड़क के कारण एक के बाद एक कुल 133 वाहन आपस में टकरा गए।
अमेरिका के इतिहास में यह भीषण हादसा 11 फरवरी 2021 की सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास हुआ था। फोर्ट वर्थ में I-35W इंटरस्टेट हाइवे के साउथबाउंड टोल लेन पर ब्लैक आइस जमा होने की वजह एक के बाद एक कारें एक्सीडेंट का शिकार होती चली गईं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि तमाम ड्राइवर को इसका तनिक भी अंदेशा नहीं हुआ। दरअसल सर्द सुबह होने की वजह से घना कोहरा था।
हादसे की मुख्य वजह यहां अत्यधिक ठंड के कारण सड़क पर जमी काली बर्फ (black ice) थी, जिससे ड्राइवर का व्हीकल पर कंट्रोल नहीं रहा। अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के हालात के बावजूद कुछ वाहन फुल स्पीड से चल रहे थे। परिणाम: इस हादसे में उस समय 6 लोगों की मौत की रिपोर्ट की गई थी। वहीं 65 से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें-
बुर्का में 'चोरनी': ज्वेलर की आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर उल्टा पड़ा दांव, देखें हैरतअंगेज वीडियो
एक राहगीर और इस हादसे का शिकार हुए एक ड्राइवर ने बताया कि सड़क पर इतनी फिसलन थी कि उस पर किसी इंसान का चलना भी मुश्किल था, ऐसा लग रहा था, जैसे वह एक आइस स्केटिंग रिंक हो। यहां मौजूद कई लोगों ने पीछे से आ रहे ट्रकों और कारों को रोकने की कोशिश जरुर की, लेकिन कोहरा होने के चलते उनका इशारा ड्राइवर ना देख पाए ना समझ पाए। कुछ मिनटों में ये घटना हो गई, जब तक प्रशासन को खबर मिलती नुकसान हो चुका था।
ये भी पढ़ें-
'मेरा नाम इंडिया है', अमेरिका में रहने वाली इस लड़की ने बताई नाम की कहानी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News