अमेरिका में रहने वाली 29 साल की एक लड़की का नाम 'इंडिया' है। इस नाम के कारण अमेरिका में उन्हें चिढ़ाया गया, जबकि भारत में लोगों ने उत्सुकता दिखाई। शुरू में नापसंद करने के बाद अब वह अपने नाम को बहुत पसंद करती हैं।

आपके नाम का क्या मतलब है? अक्सर हमारे अपने ही हमें नाम देते हैं। पापा, मम्मी, भाई-बहन, दादा-दादी या कोई और रिश्तेदार. इस लड़की को भी उसकी दादी ने नाम दिया था, लेकिन, उसके नाम में कुछ खास है, ये हमारे देश का नाम है। जी हाँ, इस 29 साल की लड़की का नाम 'इंडिया' है लेकिन वो रहती अमेरिका में है। इस नाम को सुनकर भारतीयों का रिएक्शन वैसा नहीं होता, जैसा अमेरिकियों का होता है। इंडिया विटकिन बताती हैं कि इस नाम की वजह से अमेरिका में उन्हें चिढ़ाया जाता था, जबकि भारत में लोग हमेशा सवाल पूछते रहते हैं।

इंडिया विटकिन बताती हैं कि कैसे एक ही नाम की वजह से उन्हें दो अलग-अलग संस्कृतियों में अलग-अलग अनुभव हुए। वो कहती हैं कि इस नाम की वजह से उन्हें प्यार और नफरत दोनों का सामना करना पड़ा है। 'अमेरिका में मेरा मज़ाक उड़ाया जाता था। भारत में तरह-तरह के सवाल पूछे जाते थे। मैं हमेशा इस बात की बहुत परवाह करती थी कि दूसरे मेरे नाम के बारे में क्या सोचते हैं, मैंने कभी अपने नाम की कद्र नहीं की।'

लड़की ने कहा- ‘आखिरकार, मैं 18 साल की हो गई। (तब तक मैंने कॉलेज में अपने नाम के बारे में एक आर्टिकल भी लिख लिया था)। मुझे अपने नाम से लगाव होने लगा। अब मैं 29 साल की हूं। अब मुझे अपना नाम बहुत पसंद है, और इस नाम के लिए मैं अपनी नानी की बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरे माता-पिता का शुक्रिया!’

'आपके नाम के पीछे की कहानी क्या है? आपका नाम इंडिया क्यों रखा गया?' इंडिया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। ज़्यादातर लोगों ने कहा कि उनके नाम के पीछे की कहानी बहुत खूबसूरत है।

View post on Instagram