जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने स्टेज पर जा पहुंचे दोस्त, भाइयों का सरप्राइज देख मुस्कुरा उठा कपल

तमिलनाडु (Tamilnadu) से एक मजेदार वाकया सामने आ रहा है। यहां एक नव दंपति की रिसेप्शन पार्टी में दूल्हें के दोस्तों ने एक-एक लीटर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) बतौर गिफ्ट दिया। यह गिफ्ट देखकर वहां मौजूद सभी  लोग हंसने लगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 1:03 PM IST

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के बढ़ते दाम से लोग अब परेशान हो चुके हैं। इस पर रोज राजनीति हो रही है। तमाम बयान आ रहे हैं, मगर जनता को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर तीखी बहस चल रही। मीम्स बन रहे। वहीं, तमिलनाडु (Tamilnadu)  से मजेदार वाकया सामने आया है। 

तमिलनाडु के चेय्युर में रहने वाले ग्रेस कुमार और कीर्तिना की शादी में दोस्तों ने उन्हें अनोखा गिफ्ट दिया। रिसेप्शन में दोनों के दोस्त भी शामिल हुए। ग्रेस के दोस्त जब जयमाल स्टेज पर पहुंचे तब उनके हाथ में दो बोतलें थीं। यह देखकर वहां हर कोई हैरान रह गया। एक बोतल में पेट्रोल और दूसरे में डीजल था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: कहानी पूरी फिल्मी है! मां से 28 साल पहले हुए जुल्म का बदला बेटे ने कुछ यूं लिया

सोने और चांदी की तरह बढ़ रहे भाव
स्टेज पर ग्रेस के दोस्तों की ओर से दिए गए गिफ्ट को देखकर रिसेप्शन में आए मेहमान खूब हंसे। हालांकि, ग्रेस और कीर्तिना ने यह गिफ्ट स्वीकार कर लिया। किसी ने इस वाकये की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गई। बाद में दोस्तों ने बताया कि जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, कुछ दिनों में यह सोने और चांदी की तरह हो जाएगा। इसलिए यह गिफ्ट देना हमें सही लगा। 

यह भी पढ़ें: AAP का यह नेता सड़क पर आपे से हो गया बाहर, कांस्टेबल को बोनट पर घसीटा

पांच साल पहले पांच लीटर पेट्रोल गिफ्ट में दिया गया था 
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब शादी में शगनु के तौर पर पेट्रोल और डीजल गिफ्ट में दिया गया हो। इससे पहले एक वाकया लगभग पांच साल पहले यानी वर्ष 2018 में तमिलनाडु में ही हुआ था। यहां तब कुडुलूर में एक विवाह समारोह में दूल्हें के दोस्तों ने नव दंपति को पांच लीटर पेट्रोल से भरी केन गिफ्ट में दी थी। उस समय तमिलनाडु में पेट्रोल की कीमत 85 रुपए 15 पैसे प्रति लीटर थी। अभी यहां पेट्रोल 110 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर और डीजल 100 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary