Pizza के साथ इंसानी शरीर जैसा ये कौन सा जीव खा रहे चीनी, हैरान कर देगी सच्चाई

चीन में पिज्जा पर मेढक का टॉपिंग वाला फ़्रॉग पिज्जा ट्रेंड कर रहा है! क्या ये नया फ़ूड ट्रेंड दुनियाभर में छाएगा? जानिए पूरी खबर।

वायरल न्यूज, frog pizza trend chinese food । फास्ट फूड का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ा है, अब नई- नई डिश के लिए खूब एक्सपेरिमेंट भी होते हैं। पिज्जा का स्वाद तो अब हर जीभ पर चढ़ चुका है। लेकिन जैसा कि हमने बताया कि लोगों को तो हर दिन नया स्वाद चाहिए होता है, तो पिज्जा के भी नए-नए टेस्ट इंट्रोड्यूस कराए जाते हैं। लेकिन इस बार तो चीनियों ने हद ही कर दी।

पिज्जा का नए फ्लेवर की Chinese people में बढ़ी डिमांड

@davidhenkes एक्स अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर और इसके कैप्शन में दी गई डिटेल पर आप चौंक सकते हैं। दरअसल इस पोस्ट में एक पिज्जा दिखाई दे रहा है, इसके ऊपर एक ऐसा जीव दिख रहा है, जिसके पैर और बैक एकदम इंसानों जैसा दिख रहा है। ये डीप फ्राई किया गया है। अब ये कौन सा जीव है इसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल ये एक फ्रॉग पिज्जा है। इस मेढक को तेज में बहुत देर तला गया है। ये चीनियों के लिए बेहद स्पेशल पिज्जा है, जो खूब ट्रेंड कर रहा है। हर स्टाल पर फ्रॉग पिज्जा की डिमांड है। विदेशों में चीनी फूड स्टाल पर भी फ्रॉग पिज्जा ट्रेंड में आ चुका है।

 

Latest Videos

 

नेटीजन्स ने चायना के फूड पर उठाए सवाल
चीन में सांप, मेढक, छिपकली, कुत्ता जैसे जीवों को बड़े चाव से खाया जाता है। यहां पहुंचे टूरिस्ट को खानपान के मामले में बहुत संभलकर ऑर्डर करना पड़ता है। फ्रॉग पिज्जा के लिए नेटीजन्स ने लोगों को चेताया है। एक यूजर ने कहा- ये तो बिल्कुल इंसानों जैसा दिख रहा है। ये चीनी जो ना खाएं कम है।   

ये भी पढ़ें- 
दुल्हन की कमर पर ठहर गईं बारातियों की आंखें, विदाई पर कर दिया ऐसा कांड
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो