Pizza के साथ इंसानी शरीर जैसा ये कौन सा जीव खा रहे चीनी, हैरान कर देगी सच्चाई

Published : Nov 25, 2024, 04:46 PM ISTUpdated : Nov 25, 2024, 05:21 PM IST
frog pizza

सार

चीन में पिज्जा पर मेढक का टॉपिंग वाला फ़्रॉग पिज्जा ट्रेंड कर रहा है! क्या ये नया फ़ूड ट्रेंड दुनियाभर में छाएगा? जानिए पूरी खबर।

वायरल न्यूज, frog pizza trend chinese food । फास्ट फूड का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ा है, अब नई- नई डिश के लिए खूब एक्सपेरिमेंट भी होते हैं। पिज्जा का स्वाद तो अब हर जीभ पर चढ़ चुका है। लेकिन जैसा कि हमने बताया कि लोगों को तो हर दिन नया स्वाद चाहिए होता है, तो पिज्जा के भी नए-नए टेस्ट इंट्रोड्यूस कराए जाते हैं। लेकिन इस बार तो चीनियों ने हद ही कर दी।

पिज्जा का नए फ्लेवर की Chinese people में बढ़ी डिमांड

@davidhenkes एक्स अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर और इसके कैप्शन में दी गई डिटेल पर आप चौंक सकते हैं। दरअसल इस पोस्ट में एक पिज्जा दिखाई दे रहा है, इसके ऊपर एक ऐसा जीव दिख रहा है, जिसके पैर और बैक एकदम इंसानों जैसा दिख रहा है। ये डीप फ्राई किया गया है। अब ये कौन सा जीव है इसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल ये एक फ्रॉग पिज्जा है। इस मेढक को तेज में बहुत देर तला गया है। ये चीनियों के लिए बेहद स्पेशल पिज्जा है, जो खूब ट्रेंड कर रहा है। हर स्टाल पर फ्रॉग पिज्जा की डिमांड है। विदेशों में चीनी फूड स्टाल पर भी फ्रॉग पिज्जा ट्रेंड में आ चुका है।

 

 

नेटीजन्स ने चायना के फूड पर उठाए सवाल
चीन में सांप, मेढक, छिपकली, कुत्ता जैसे जीवों को बड़े चाव से खाया जाता है। यहां पहुंचे टूरिस्ट को खानपान के मामले में बहुत संभलकर ऑर्डर करना पड़ता है। फ्रॉग पिज्जा के लिए नेटीजन्स ने लोगों को चेताया है। एक यूजर ने कहा- ये तो बिल्कुल इंसानों जैसा दिख रहा है। ये चीनी जो ना खाएं कम है।   

ये भी पढ़ें- 
दुल्हन की कमर पर ठहर गईं बारातियों की आंखें, विदाई पर कर दिया ऐसा कांड
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल
जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो