पाकिस्तान में खाने को आटा-दाल नहीं पर सांसदों को मिलने वाले फंड 30% बढ़ाया

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अर्थव्यवस्था के इतने बुरे हाल के बावजूद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के जजों के घरों, रेस्ट हाउस आदि के मेंटेनेंस के लिए 100 करोड़ रु दिए गए हैं।

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 27, 2023 1:37 PM IST / Updated: Jan 27 2023, 07:10 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान में भयानक आर्थिक तंगी के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक ओर जहां आर्थिक तंगी से लोगों का बुरा हाल है तो वहीं दूसरी ओर सांसदों को मिलने वाले फंड में 30% का इजाफा कर दिया गया है।

जजों के बंगलों के मेंटेनेंस के लिए 100 करोड़

बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की इकॉनोमिक कोऑर्डिनेशन कमेटी (ECC)की एक बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अर्थव्यवस्था के इतने बुरे हाल के बावजूद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के जजों के बंगलों, रेस्ट हाउस आदि के मेंटेनेंस के लिए 100 करोड़ रु दिए गए हैं।

डेवलपमेंट फंड के नाम पर 90 हजार करोड़

एक ओर जहां पाकिस्तान में आटे-दाल से लेकर रोजमर्रा की जरूरत के हर सामान की कीमत आसमान छू रही है, तो वहीं दूसरी ओर सांसदों को डेवलेपमेंट फंड के तौर पर मिलने वाली राशि बढ़ाकर 90 हजार करोड़ रु कर दी गई है। बता दें कि पिछले दो दिनों पाकिस्तानी रुपया 10% से ज्यादा गिर चुका है।

300 रु लीटर न हो जाए पेट्रोल

पाकिस्तान में महंगाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पेट्रोल के दाम 214 रु प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं। वहीं पाकिस्तानी रुपया बुरी तरह से गिरने के बाद लोगों को ये डर सता रहा है कि यहां पेट्रोल की कीमत 300 रु प्रति लीटर तक न पहुंच जाए।

यह भी पढ़ें : Viral Video : गणतंत्र दिवस पर लगे 'अल्लाहू अकबर' के नारे, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!